लोहरदगा: सरकार की ओर से जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकान की व्यवस्था की गई है. इस दुकानों के माध्यम से गरीब परिवारों को सस्ते दर पर चावल-गेंहू उपलब्ध कराया जाता है, ताकि कोई भी व्यक्ति कुपोषित और भूखा नहीं रहे. लेकिन जिले के जन वितरण प्रणाली दुकान से मिलने वाली चावल को लोग खरीदने के साथ साथ खाने से इनकार कर रहे हैं. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है, जानिये इस रिपोर्ट में...
यह भी पढ़ेंःजन वितरण प्रणाली दुकान में पाई गई अनियमितता पर नहीं हुई कार्रवाई, मुखिया ने उपायुक्त को लिखा पत्र
जिले के सुदूरवर्ती कुडू प्रखंड के पिपलिया गांव, जो जंगलों की तराई पर बसा है. जंगल और पहाड़ के बीच बसे इस गांव तक पहुंचने के लिए कच्चा रास्ता है. इस गांव के अधिकतर परिवार बीपीएल के दायरे में आते हैं. इन लोगों को जन वितरण प्रणाली दुकान से प्रति परिवार 35 किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें चावल के आकार के बड़ी मात्रा में सफेद दाने मिल रहे हैं. लाभुक परिवार सफेद दाने को चुनकर निकाल भी देते हैं तो दो-चार दाने रह ही जाते हैं.