लोहरदगा: झारखंड में अबुआ राज में एक आदिवासी महिला के साथ दर्दनाक घटना ने कई सवालों को जन्म दे दिया है. लोहरदगा के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में 4 अक्टूबर को आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. आरोपियों ने महिला के साथ सिर्फ दुष्कर्म की घटना को अंजाम नहीं दिया, बल्कि अमानवीय कृत्य भी की गई है (Lohardaga rape case victim has been brutalized). इससे पीड़ित महिला जीवन मौत से जूझ रही है.
लोहरदगा में दिल्ली की निर्भया जैसा कांड, दुष्कर्म के बाद प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, DGP ने मांगी रिपोर्ट - Lohardaga rape case victim
लोहरदगा में दिल्ली के निर्भया जैसा कांड हुआ है. सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में पुलिस के दो जवानों ने विधवा महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद क्रूरता की सारी सीमाओं को पार कर दिया है (Lohardaga rape case victim has been brutalized). उन्होंने महिला के प्राइवेट पार्ट पर भी गंभीर हमला किया. इससे पीड़ित महिला जीवन मौत से जूझ रही है.
यह भी पढ़ेंःखेत में घास काट रही महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो जवानों पर आरोप
डीजीपी ने डीआईजी से मांगी रिपोर्ट:दूसरी तरफ लोहरदगा गैंग रेप मामले को लेकर डीजीपी ने रांची रेंज डीआईजी अनीस गुप्ता से रिपोर्ट मांगी है. मिली जानकारी के अनुसार डीआईजी अनीश गुप्ता ने खुद मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी को पूरे मामले की ब्रीफिंग की है. डीआईजी ने डीजीपी को पूरे घटना की जानकारी दी है साथ में जाकर बताया है कि आरोपियों पर क्या कार्रवाई की जा रही है. वहीं, इस मामले में एसपी आर रामकुमार का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच की है. दोषी जवानों को चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.
महिला की हालत नाजुक: पुलिस ने महिला को लोहरदगा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था, लेकिन सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. रिम्स के डॉक्टरों ने जब महिला को देखा तो बताया कि विधवा महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले पुलिस के जवानों ने क्रूरता की सारी सीमाओं को पार कर दिया है. पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया फिर अप्राकृतिक यौनाचार भी किया गया. यही नहीं महिला के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. जिससे महिला के इंटरनल ऑर्गन में गंभीर चोटें लगी हैं. इससे महिला के ब्लीडिंग रुक नहीं रही है. फिलहाल पीड़ित महिला का इलाज रिम्स में डॉ. शीतल मलवा की निगरानी में चल रहा है. डॉक्टर शीतल मलवा ने बताया कि पीड़ित महिला की स्थिति चिंताजनक है. जब तक महिला की स्थिति स्थिर नहीं होती है, तब तक कुछ भी कहना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा है कि पीड़ित महिला की स्थिति में कुछ सुधार होने के बाद एक ऑपरेशन करना पड़ेगा.