झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Illegal Mining And Transportation In Lohardaga:लोहरदगा खनन विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान, अवैध खनिज लदे पांच वाहन जब्त - सदर थाना पुलिस

लोहरदगा खनन विभाग ने छापेमारी अभियान चलाकर अवैध खनिज लदे पांच वाहनों को जब्त किया है. हालांकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं खनन विभाग की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप है.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-April-2023/jh-loh-01-khanankarvai-pkg-jh10011_03042023164137_0304f_1680520297_835.jpg
Mining Department Raid In Lohardaga

By

Published : Apr 4, 2023, 3:02 PM IST

लोहरदगा:खनिज के अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध छापेमारी अभियान में लोहरदगा प्रशासन को सफलता हाथ लगी है. प्रशासन ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अवैध चिप्स लदा दो हाईवा और बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया है. यह छापेमारी अभियान जिला सहायक खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद के नेतृत्व में चलाया गया था. वहीं प्रशासन की छापेमारी से खनिज का अवैध कारोबार करनेवाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.

ये भी पढे़ं-Illegal Sand Lifiting in Lohardaga: लोहरदगा पुलिस ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी, अवैध बालू लदे 13 ट्रैक्टर जब्त

गुप्त सूचना पर प्रशासन ने की कार्रवाईःदरअसल, लोहरदगा उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध रूप से बालू और चिप्स का कारोबार हो रहा है. ट्रैक्टर, हाईवा सहित अन्य वाहनों के माध्यम से हर दिन अवैध रूप से बालू और चिप्स का परिवहन किया जा रहा है. जिसके बाद उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने लोहरदगा जिला सहायक खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद को छापेमारी करने का निर्देश दिया.

लोहरदगा-बेड़ो पथ से दो चिप्स लोड हाईवा और हरमू कोयल नदी घाट से तीन बालू लदे ट्रैक्टर जब्तः जिसके बद सहायक खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद ने छापेमारी करते हुए अवैध चिप्स लदे दो हाईवा को लोहरदगा-बेड़ो मुख्य पथ से जब्त कर लिया. जबकि लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के हरमू कोयल नदी तट पर छापेमारी कर बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. सहायक खनन पदाधिकारी ने पकड़े गए सभी पांच वाहनों को सदर थाना पुलिस को सौंप दिया है. इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

खनन विभाग का अभियान रहेगा जारीः बताते चलें कि लोहरदगा जिले की शंख और कोयल नदी के विभिन्न घाटों से अहले सुबह से लेकर देर रात तक बालू का अवैध उठाव दर्जनों ट्रैक्टर और दूसरे वाहनों से किया जाता है. खनन विभाग द्वारा जैसे ही कार्रवाई शुरू की जाती है इन नदियों के घाटों पर वीरानी छा जाती है. इस संबंध में सहायक खनन पदाधिकारी ने कहा कि विभाग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंपःवहीं खनन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है. गौरतलब हो कि खनन माफिया खनिज का अवैध कारोबार कर सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे थे. इस पर अब लोहरदगा प्रशासन सख्ती से निपटने की तैयारी में है. जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन माफियायों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details