लोहरदगा: कोरोना की वजह से लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. जीवनशैली के साथ-साथ लोगों की दिनचर्या में भी तब्दीली आई है. कोविड-19 (Covid-19) की वजह से लॉकडाउन (Lockdown) लगा है. अनलॉक की प्रक्रिया में शर्तों के साथ कई संस्थान और प्रतिष्ठान खोले जा रहे हैं. लेकिन स्कूल-कॉलेजों में अब तक ताला लगा है. ऑनलाइन क्लासेस (Online Classes) को वैकल्पिक माध्यम बनाकर पढ़ाई चल रही है. मोबाइल-लैपटॉप (Mobile-Laptop) जैसे गैजेट्स का नौनिहालों पर बुरा असर पड़ रहा है. इनका लगातार इस्तेमाल उनकी आंखों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है.
इसे भी पढ़ें- संतुलित करें अपने बच्चों की आंखों पर पड़ने वाला डिजिटल तनाव
आज हर बच्चा प्रत्येक दिन कम से कम दो से तीन घंटा का समय ऑनलाइन क्लास के नाम पर कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल पर बिताता है. इसका कैसा और कितना असर बच्चों की आंखों और मन-मस्तिष्क पर पड़ रहा है, इसको लेकर ईटीवी भारत ने लोहरदगा के नेत्र चिकित्सक से बात की. नेत्र चिकित्सक डॉक्टर रणधीर कुमार सिंह ने कई बातें बताई कि कैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (Electronic Gadgets) का लगातार इस्तेमाल बच्चों की आंखों पर बुरा असर डाल रहा है, वो किस तरह की बीमारी का शिकार हो रहे हैं. इसके अलावा डॉक्टर ने हम इससे बचाव और आंखों की सुरक्षा के उपाय भी सुझाए हैं.
बच्चों की आंखों पर पड़ रहा इफेक्ट
स्कूलों में ऑफलाइन माध्यम से बच्चों को शिक्षा दिए जाने के बजाए कोरोना के संक्रमण से उन्हें बचाने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का सहारा लिया गया. जिसका असर बच्चों की आंखों पर पड़ने लगा है. बच्चों की आंखों पर इसके साइड इफेक्ट नजर आ रहे हैं. नेत्र चिकित्सक के पास अब ज्यादातर मामले बच्चों से जुड़े हुए ही पहुंच रहे हैं. डॉक्टर्स की मानें तो ऑनलाइन एजुकेशन (Online Education) के लिए मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर के माध्यम से जो रास्ता चुना गया है, उसने बच्चों की आंखों पर होने वाली परेशानियों को बढ़ा दिया है.
सामान्य से करीब 25 प्रतिशत ज्यादा मामले अब बच्चों से जुड़े हुए ही सामने आ रहे हैं. व्हाट्सएप और अन्य ऐप के माध्यम से चलने वाले ऑनलाइन क्लास की वजह से बच्चों की आंखों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. इसके अलावे बच्चों की मनोस्थिति पर भी नकारात्मक प्रभाव नजर आने लगा है.
इसे भी पढ़ें- राफिया नाज से जानिए योग के जरिए कैसे रहें नेत्र संबंधी समस्या से दूर, देखें वीडियो
बच्चों में किस प्रकार की आ रही है समस्या
मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेस की वजह से बच्चों पर कई असर नजर आने लगा हैं. सबसे अधिक असर आंखों पर पड़ रहा है. मोबाइल के माध्यम से पढ़ने वाले बच्चों की आंखों में ज्यादा समस्याएं दिखाई दे रही है. आंखों पर पड़ने वाले दबाव की वजह से सिर दर्द की समस्या हो रही है.