लोहरदगा:शहरी जलापूर्ति योजना (Urban Water Supply Scheme) के तहत काम कर रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है. कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है. कर्मियों के हड़ताल पर जाने से शहरी जलापूर्ति योजना फिर एक बार ठप पड़ गई है, जिसके कारण शहर के लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ेगा.
इसे भी पढे़ं:Landmines Blast: रोजगार की तलाश में गए थे जंगल, ब्लास्ट ने छीन ली जिंदगी
पांच महीने से नहीं मिला है मानदेय
शहरी जलापूर्ति योजना के तहत दैनिक वेतन भोगी के रूप में काम कर रहे कर्मचारियों को पिछले पांच महीने से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. भुगतान को लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने ठेकेदार के साथ-साथ नगर परिषद को भी अवगत कराया है. उसके बावजूद उनकी मांगों को लेकर अब तक कोई पहल नहीं की गई है, जिसके बाद बुधवार को जलापूर्ति योजना कार्य से जुड़े हुए दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल कार्यालय परिसर स्थित जलापूर्ति कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया.
मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी
कर्मियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि वह लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. उसके बावजूद भी उन्हें मानदेय नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मानदेय का भुगतान नहीं होने से आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है, घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. कर्मियों ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई, दवा का खर्च, शादी और अन्य आवश्यक कार्यो के लिए पैसे की कमी हो रही है, कई बार मांग करने के बावजूद भी बार-बार आश्वासन ही मिलता है.