लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदनी डैम के पास पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. चेहरा पत्थर से पूरी तरह से कुचला हुआ है. हत्यारों ने शव की पहचान छिपाने की कोशिश की है.
लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के नंदनी डैम के पास युवक का शव होने की सूचना स्थानीय लोगों ने भंडरा थाना पुलिस को दी. स्थानीय किसान जब अपने खेतों में काम करने के लिए पहुंचे तो नंदनी डैम के किनारे पत्थर से सिर को कुचले हुए एक शव को देखा. इसके बाद तत्काल मामले की सूचना भंडरा थाना पुलिस को दी.