लोहरदगा:शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा में एक अज्ञात युवक की पत्थर से कूच कर दर्दनाक हत्या कर दी गई. हत्यारे ने इतनी बेरहमी से उसके चेहरे को इस कुचला है कि उसकी अबतक पहचान नहीं हो पाई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक जय प्रकाश राणा, एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह सहित पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे. पुलिस के अधिकारी पूरे मामले की जांच करते हुए शव की पहचान कराने की कोशिश कर रही है.
शहर के बीचोबीच इस तरह की घटना से सनसनी फैल गई है. लोग काफी भयभीत हैं. शहर के मैना बगीचा में कई अस्थाई होटल खुले हुए हैं. युवक की हत्या भी एक होटल में ही की गई है. घटना के बारे में आसपास के लोग कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.