झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगाः शहर के बीचोबीच अज्ञात युवक की पत्थर से कूच कर हत्या, इलाके में फैली सनसनी - लोहरदगा में बेरहमी से अज्ञात युवक की हत्या

लोहरदगा के एक होटल में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. युवक की हत्या पत्थर से कूच कर बेहरमी से की गई है. घटना के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है, हालांकि मृतक की पहचान अबतक नहीं हो पाई है.

अज्ञात युवक की पत्थर से कूच कर हत्या

By

Published : Nov 19, 2019, 11:08 AM IST

लोहरदगा:शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा में एक अज्ञात युवक की पत्थर से कूच कर दर्दनाक हत्या कर दी गई. हत्यारे ने इतनी बेरहमी से उसके चेहरे को इस कुचला है कि उसकी अबतक पहचान नहीं हो पाई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक जय प्रकाश राणा, एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह सहित पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे. पुलिस के अधिकारी पूरे मामले की जांच करते हुए शव की पहचान कराने की कोशिश कर रही है.

देखें पूरी खबर

शहर के बीचोबीच इस तरह की घटना से सनसनी फैल गई है. लोग काफी भयभीत हैं. शहर के मैना बगीचा में कई अस्थाई होटल खुले हुए हैं. युवक की हत्या भी एक होटल में ही की गई है. घटना के बारे में आसपास के लोग कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-डायन बिसाही के आरोप में शख्स की हत्या, धारदार हथियार से गोदकर उतरा मौत के घाट

चुनाव के दौरान शहर में इस तरह की घटना कहीं न कहीं पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई है. आचार संहिता को लेकर पुलिस इस क्षेत्र में लगातार गश्त लगाती रहती है, बावजूद ऐसी घटना पुलिस के लिए एक चिंता का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details