लोहरदगा: एक लड़की से दो लड़कों के प्रेम करने की खबरें कई बार सुनने को मिलती है. दो लड़कियों के एक लड़के से प्रेम की खबरें भी सुनने को मिल जाती है. लेकिन झारखंड के लोहरदगा से एक ऐसी खबर है, जिसे देखकर शायद आपको यकीन ना हो पर यह सच है. यहां दो लड़कियों को एक लड़के से प्यार हो गया. प्यार भी उस हद तक कि तीनों ने एकसाथ एक ही मंडप में सात फेरे भी ले लिए. तीनों इस शादी से काफी खुश भी हैं.
ये भी पढ़ेंः लोहरदगा में जुगाड़ वाली पंक्चर दुकान, एक कॉल में मिलती है लोगों को मदद
पहले हुआ एक लड़की से प्रेम, फिर बच्चे और फिर दूसरी से प्रेम
लोहरदगा जिले के बगडू थाना क्षेत्र के हिसरी पंचायत के जोगियारा गढ़टोली निवासी लक्ष्मण उरांव के पुत्र संजीत उरांव का प्रेम प्रसंग बगडू थाना क्षेत्र के अरेया पंचायत निवासी रिंकी उरांव के साथ पिछले कई सालों से चल रहा था. दोनों ने विवाह भी नहीं किया था. लिव इन रिलेशन में रहने के साथ ही दोनों के तीन बच्चे भी हुए. इसके बाद संजीत को अचानक से हिसरी पंचायत की रहने वाली कलावती उरांव से भी प्रेम हो गया. अब इस बात की जानकारी दोनों लड़कियों को हुई. फिर क्या था, दोनों ही संजीत से शादी करना चाहती थी, परंतु ऐसा भला कैसे होता. तब जाकर तीनों ने तय किया कि संजीत दोनों लड़कियों से एक ही मंडप में शादी करेगा. दोनों लड़कियों ने अपने-अपने घर वालों को इसकी जानकारी दी. संजीत ने भी अपने घरवालों को बताया तीनों परिवारों की रजामंदी से हिसरी पंचायत के बड़चोरगांई गांव स्थित पीपर टोंगरी शिव धाम में दोनों लड़कियों के साथ संदीप ने सात फेरे लिए. इस बात के गवाह कई लोग बने. इस अनोखी शादी को देखने को लेकर लोगों की भीड़ लगी हुई थी.
शादी की चर्चा लोहरदगा में इस अनोखी शादी के खूब चर्चे हैं. शादी से सभी काफी खुश भी हैं. शादी की खुशी लड़कियों में कुछ ऐसी थी कि सात फेरे की बात तो दूर तीन फेरे लेकर ही तीनों रुक गए थे. इसके बाद जब लोगों ने कहा कि शादी के लिए सात फेरे लेने होंगे, तब जाकर उन्होंने बचे 4 फेरे पूरे किए. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. इनके भविष्य को लेकर भी चर्चे हो रहे हैं. इनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.