लोहरदगा:केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बुधवार को गुमला जाने के दौरान लोहरदगा में कुछ समय के लिए रुके. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, जिसे सरकार को दुरुस्त करना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति पर राज्य सरकार सिर्फ और सिर्फ राजनीति कर रही है.
यह भी पढ़ेंःखूंटी में जनपंचायत कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सीओ बीडीओ की लगाई क्लास
गुमला जाने के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का लोहरदगा में भव्य रूप से स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री ने लोहरदगा के बरवाटोली स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. अर्जुन मुंडा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बात करते हुए उन्हें संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया.
अर्जुन मुंडा ने स्थानीयता और गुमला के पालकोट में भाजपा नेता की हत्या के मुद्दे पर कहा कि हेमंत सोरेन सरकार स्थानीयता के मुद्दे पर राजनीति कर रही है. सरकार को सभी के बारे में सोचना चाहिए. इस मुद्दे पर राजनीति से ऊपर उठकर प्रशासनिक दृष्टिकोण से सभी के बारे में सोचना होगा. इस मुद्दे को राजनीति से जोड़ा जा रहा है. जबकि सरकार को आम नागरिकों के हितों को ध्यान में रखकर कदम उठाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पालकोट में भाजपा नेता की हत्या कर दी गई, दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उन्होंने कहा कि अभी तक हत्या करने वाले अपराधी गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को शीघ्र हत्यारों को गिरफ्तार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार को सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए कदम उठाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार को राजनीति से हटकर प्रशासनिक दृष्टिकोण से इस मामले को देखना चाहिए.