झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में हादसे में दो युवकों की मौत, शव सड़क पर छोड़ा - पलामू

लोहरदगा में रफ्तार का कहर देखने को मिला. मोटरसाइकिल के बीच टक्कर होने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा लोहरदगा-रांची मुख्य पथ में कुडू थाना क्षेत्र में हुआ. कुडू थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Two youths died in accident in Lohardaga
लोहरदगा में दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Mar 27, 2021, 2:26 PM IST

लोहरदगा: कुडू थाना क्षेत्र में शनिवार को दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत होने से दो युवकों की मौत हो गई. लोहरदगा-रांची मुख्य पथ में कुडू थाना क्षेत्र के हेंजला चौक के पास ये हादसा हुआ है. हादसे के बाद ग्रामीण एक शव को लेकर गांव चले गए थे और दूसरे शव को सड़क पर ही छोड़ दिया गया था. बाद में पुलिस को जानकारी हुई तो पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें-साहिबगंजः डायन के संदेह में महिला की हत्या कर शव को दफनाया, जांच में जुटी पुलिस

ऐसे हुआ हादसा

पलामू जिला के शाहपुर गांव निवासी पीटर केरकेट्टा का बेटा समीर अपनी मोटरसाइकिल से कुडू होते हुए घर की ओर जा रहा था. उधर, कुडू थाना क्षेत्र के चंदलासो गांव निवासी गोपाल राम अपने मित्र मंटू राम और मनीष कुमार के साथ अपनी मोटरसाइकिल से एक समारोह से शामिल हो कर घर लौट रहा था. हेंजला के पास समीर और गोपाल की मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में गोपाल राम और समीर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मनीष और मंटू गंभीर रूप से घायल हो गए.

दोनों घायल रिम्स रेफर

स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. जानकारी मिलने के बाद कुडू थाना पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details