लोहरदगा: जिले में कोरोना के दो संदिग्ध मरीज पाए गए हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों ही संदिग्ध मरीजों की जांच और इलाज को लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. एक मजदूर को उसके पूरे परिवार के साथ इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. जबकि दूसरे मरीज को फिलहाल लोहरदगा सदर अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है.
मजदूरी कर लौटे थे अपने गांव
लोहरदगा में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज पाए गए हैं. एक मामला कुडू थाना क्षेत्र के जोंजरो गांव का है, जबकि दूसरा मामला लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के जोरी सहेदा गांव का है. लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के जिंगी पंचायत के जोंजरो गांव निवासी राम उरांव के पुत्र मेनका उरांव में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उसे कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने पूरे परिवार के साथ जांच के लिए रिम्स भेज दिया है. मेनका उरांव चार माह पूर्व केरल रोजगार की तलाश में गया हुआ था. वह 15 मार्च को अपने घर लौटा था. मेनका में कोरोना के लक्षण देख कर गांव के लोगों ने मामले की सूचना कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद को दी. इसके बाद मेनका और उसके परिवार के पांच सदस्यों को विशेष एंबुलेंस से रिम्स भेजा गया है.
ये भी देखें-ETV BHARAT IMPACT: लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर कोरोना से बचाव की हुई जांच
वहीं जोरी सहेदा गांव निवासी बिरसा लोहरा के पुत्र संजय लोहरा को निगरानी के लिए सदर अस्पताल परिसर स्थित आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. संजय रोजगार की तलाश में पंजाब गया हुआ था. तीन दिन पहले वह पंजाब से वापस लौटा था. संजय में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उसे सदर अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. संजय के साथ उसकी पत्नी और बच्चे को भी आईसोलेशन वार्ड में भर्ती है.