लोहरदगाः जिले में नक्सलियों के आतंक को रोकने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सेन्हा थाना क्षेत्र से PLFI नक्सली संगठन के दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों नक्सलियों ने हाल ही में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया था. जिसमें लेवी के लिए फुलझर नहर नाला निर्माण योजना स्थल पर फायरिंग और एक ट्रैक्टर में आगजनी की घटना शामिल है.
बताया जा रहा है कि बीते साल के 21 और 25 दिसंबर की रात लगातार दो नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया गया था. नक्सलियों ने सेन्हा थाना क्षेत्र में फायरिंग और ट्रैक्टर में आगजनी कर PLFI के नाम पर दहशत फैलाने की कोशिश की थी. इसके बाद उपरोक्त घटनाओं को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसके बाद नक्सलियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा था. जांच के दौरान पुलिस ने जोगना मोड़ निवासी राजकुमार ठाकुर और तोड़ार मैना टोली निवासी अमर ठाकुर को गिरफ्तार किया.