झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगाः PLFI के दो नक्सली गिरफ्तार, कई नक्सल घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम - लोहरदगा नक्सली गिरफ्तार

लोहरदगा में PLFI नक्सली संगठन के दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों नक्सलियों ने कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया था. दोनों ने अपने कई साथियों के नाम भी बताए हैं. जिनकी तलाशी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

PLFI Naxalite
गिरफ्तार नक्सली

By

Published : Jan 6, 2020, 7:40 PM IST

लोहरदगाः जिले में नक्सलियों के आतंक को रोकने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सेन्हा थाना क्षेत्र से PLFI नक्सली संगठन के दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों नक्सलियों ने हाल ही में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया था. जिसमें लेवी के लिए फुलझर नहर नाला निर्माण योजना स्थल पर फायरिंग और एक ट्रैक्टर में आगजनी की घटना शामिल है.

देखें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि बीते साल के 21 और 25 दिसंबर की रात लगातार दो नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया गया था. नक्सलियों ने सेन्हा थाना क्षेत्र में फायरिंग और ट्रैक्टर में आगजनी कर PLFI के नाम पर दहशत फैलाने की कोशिश की थी. इसके बाद उपरोक्त घटनाओं को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसके बाद नक्सलियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा था. जांच के दौरान पुलिस ने जोगना मोड़ निवासी राजकुमार ठाकुर और तोड़ार मैना टोली निवासी अमर ठाकुर को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें-नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : स्वच्छता की मिसाल बनी उत्तराखंड की केवल विहार कॉलोनी

पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कुबूल किया है. गिरफ्तार नक्सलियों ने अपने कई साथियों के नाम भी बताए हैं. पुलिस दूसरे नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details