लोहरदगा:जिले के शहरी क्षेत्रों में विगत 12 जनवरी 2021 की रात तीन अलग-अलग स्थानों में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर पोस्टर और बैनर लगाए गए. इस मामले में सदर थाना पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इन उग्रवादियों से कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं.
पूछताछ में इनलोगों पोस्टर और बैनर लगाने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार उग्रवादियों की ओर से लोहरदगा शहरी क्षेत्र के गुदरी बाजार, न्यू रोड और रेलवे साइडिंग बस स्टैंड के समीप पोस्टर और बैनर लगाए गए थे.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
लोहरदगा शहरी क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर पोस्टर और बैनर लगाने के मामले में जिले के सदर थाना पुलिस ने चंदवा थाना अंतर्गत ऊंचरिंगा गांव निवासी शर्मा मुंडा और रांची जिला के चान्हो थाना अंतर्गत कुर्गा गांव निवासी बाबूलाल उरांव को गिरफ्तार किया है. शर्मा मुंडा ने बाबूलाल उरांव को पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर रांची जिले के चान्हो बाजार में बैनर लगाने के लिए भी दिया था. शर्मा मुंडा और उसके सहयोगियों की ओर से हाल के समय में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर वर्चस्व स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें-रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक में मेयर और पार्षदों के बीच नोकझोंक, आधे घंटे के लिए बैठक स्थगित
लोहरदगा शहर के अलग-अलग स्थानों में बैनर पोस्टर लगाए जाने के बाद एसपी के निर्देश पर टीम गठित करते हुए मामले की जांच की जा रही थी. इसी क्रम में पुलिस को सफलता मिली है. दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.