लोहरदगा: जिले में नक्सलियों की गिरफ्तारी में हाल के समय में पुलिस को कई सफलताएं मिली है. सेन्हा थाना क्षेत्र में पीएलएफआई के कई नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद इस बार जिले के भंडरा थाना पुलिस ने दो पीएलएफआई नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों पर लेवी मांगने सहित कई आरोपों को लेकर प्राथमिकी दर्ज है. पीएलएफआई नक्सली संगठन के खिलाफ अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
लंबे समय से थी पुलिस को तलाश
लोहरदगा में पीएलएफआई के दो और नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़े, लंबे समय से थी पुलिस को तलाश - लोहरदगा में दो पीएलएफआई सदस्य गिरफ्तार
लोहरदगा में पीएलएफआई के दो और नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. भंडरा थाना पुलिस ने साल 2018 में नंदनी डैम में पुलिया निर्माण के दौरान नक्सली पोस्टर चिपकाकर संवेदक से लेवी मांगने के मामले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है.
भंडरा पुलिस को गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की लंबे समय से तलाश थी. लोहरदगा जिले के बहुउद्देशीय नंदनी डैम में पुलिया निर्माण के दौरान पोस्टर चिपका कर लेवी मांगने के मामले में दो पीएलएफआई नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सेन्हा थाना क्षेत्र के सेन्हा गांव निवासी चुमनु उरांव के बेटे बाबू राम और बंदे उरांव के पुत्र इंद्रनाथ उरांव को कांड संख्या 40/18 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साल 2018 में नंदनी डैम में भीठा और ख्वास अंबवा गांव को जोड़ने के लिए रांची के संवेदक रोहित तुल्सियान की ओर से पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा था. इस दौरान पीएलएफआई के नाम से नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर लेवी की मांग की थी. भंडरा थाना पुलिस ने पीएलएफआई नक्सली गुल मोहम्मद अंसारी को रिमांड में लेकर पूछताछ किया था. जिसमें सेन्हा थाना क्षेत्र के चुमनु उरांव के बेटे बाबू राम और तोड़ार गांव निवासी बंदे उरांव के बेटे इंद्रनाथ उरांव का नाम का खुलासा हुआ है. जिसके बाद भंडरा पुलिस ने दोनो पीएलएफआई नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- रांची: गवर्नर और सीएम ने शहीद कुलदीप उरांव को दी श्रद्धांजलि
लोहरदगा जिले के भंडरा थाना पुलिस ने दो पीएलएफआई नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार किए गए पीएलएफआई नक्सलियों पर नंदनी डैम में पुलिया निर्माण योजना में पोस्टर चिपकाकर लेवी मांगने का आरोप है. पुलिस को लंबे समय से इन दोनों नक्सलियों की तलाश थी. पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों नक्सलियों को धर दबोचा.
TAGGED:
लोहरदगा में नक्सली गिरफ्तार