झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident in Lohardaga: लोहरदगा में अलग-अलग सड़क हादसों में गयी दो की जान - Two People killed in Separate Road Accidents

लोहरदगा में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है (Two People killed in Road Accident in Lohardaga). पहली दुर्घटना कुड़ू थाना क्षेत्र की है. जबकि दूसरी दुर्घटना भंडरा थाना क्षेत्र की है. दोनों ही घटनाओं में घायलों को सड़क पर तड़पता हुआ छोड़ दिया गया. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.

Road Accident in Lohardaga
Road Accident in Lohardaga

By

Published : Oct 29, 2022, 1:52 PM IST

लोहरदगा: जिले में हिट एंड रन के मामले काफी ज्यादा सामने आ रहे हैं. वाहनों से सड़क पर चल रहे लोगों को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक पुलिस से बचने के लिए वाहन लेकर फरार हो जाते हैं. जिले के अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई है (Two People killed in Road Accident in Lohardaga). दोनों ही मामलों में दुर्घटना के बाद घायलों को सड़क पर तड़पता हुआ छोड़ दिया गया. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.



यह भी पढ़ें:Road Accident in Giridih: गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत

सड़क पर तड़पता हुआ छोड़कर भाग गए लोग:पहली घटना लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के सुकुमार सरना टोली गांव की है. जहां पर फुटबॉल मैच देखने जा रहे सुकुमार गांव निवासी दिलीप मुंडा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे दिलीप की मौत हो गई. दिलीप काफी देर तक सड़क पर ही पड़ा हुआ था. बाद में कुड़ू थाना पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद पिकअप वाहन फरार:दूसरी घटना लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र (Bhandra police station area of Lohardaga) के चट्टी-कैरो मुख्य पथ में खिजरी गांव के समीप की है. जहां पर अज्ञात पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल चालक कैरो थाना क्षेत्र के गजनी गांव निवासी रामदयाल उरांव को टक्कर मार दी. जिससे रामदयालु उरांव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पिकअप वाहन चालक मौके से पिकअप लेकर फरार हो गया. हालांकि किसी भी व्यक्ति ने पिकअप का नंबर नोट नहीं किया. जिसकी वजह से अब तक पिकअप वाहन चालक पुलिस की पकड़ से दूर है.

लोहरदगा में हुए ये दोनों घटनाएं दुर्घटना भले ही हो, लेकिन लापरवाही पूर्वक किसी को सड़क पर तड़पता हुआ मरने के लिए छोड़ देना, जैसे सामान्य सी बात हो गई है. समय पर अस्पताल पहुंचाए जाने से दोनों घायलों की जान बच सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिर एक बार लोहरदगा में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई है. दोनों ही मामलों में ही हिट एंड रन के मामले देखने को मिले हैं (Hit And Run Cases in Lohardaga).

ABOUT THE AUTHOR

...view details