झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में दो मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर, एक की मौके पर ही मौत - लोहरदगा में सड़क हादसा

लोहरदगा जिले में तेज रफ्तार की वजह से फिर एक बार सड़क दुर्घटना हुई है. इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

road accident in lohardaga
लोहरदगा सड़क दुर्घटना

By

Published : Jun 1, 2021, 7:22 AM IST

लोहरदगा: लोहरदगा बेड़ो रांची मुख्य पथ में दो मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने लोहरदगा रांची मुख्य पथ को जाम कर दिया. बाद में पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.

ये भी पढ़ें- अस्तबल में छिपकर रह रहा शूटर गिरफ्तार, साथियों के साथ मिलकर की थी जमीन कारोबारी की हत्या

ऐसे घटी घटना

लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के उदरंगी गांव निवासी सीताराम यादव अपनी मोटरसाइकिल से लोहरदगा से वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान सेन्हा थाना क्षेत्र के बरही गांव के समीप महिला कॉलेज के पास एक मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई. विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल चालक ने तेज रफ्तार की वजह से अपना नियंत्रण खोकर सामने से आ रहे सीताराम यादव की मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में सीताराम यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी मोटरसाइकिल में बैठे कुडू के बरवाटोली गांव के रहने वाले दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद लोगों ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.

काफी देर तक जाम में फंसे रहे वाहन

दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बरही के समीप सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, सेन्हा थाना प्रभारी और भंडरा थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खुलवाया. सड़क जाम की वजह से कई वाहन जाम में फंस गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details