लोहरदगा: तेज रफ्तार ने एक बार फिर 2 लोगों की जान ले ली है. इस बार यह हादसा लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ में सेन्हा थाना क्षेत्र के अरु पुल के पास का है. जहां ऑटो और बाइक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में 2 लोगों की जान चली गई.
लोहरदगा: ऑटो और बाइक की टक्कर, दो की मौत - लोहरदगा न्यूज
ऑटो और बाइक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में 2 लोगों की जान चली गई. इस हादसे को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है.
ऑटो और बाइक की टक्कर
हादसे के बाद एक व्यक्ति की जान मौके पर ही चली गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस हादसे को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक ही बाइक में सवार होकर अरु गांव से डांडू गांव जा रहे थे. इसी दौरान अरु पुल के पास सामने से आ रही ऑटो के साथ बाइक की टक्कर हो गई.