लोहरदगा:जिले में दो दोस्तों ने शराब के नशे में अपने एक दोस्त की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी है. यह घटना जिले के बगडू थाना अंतर्गत चोरटांगी गांव की है. जहां गांव स्थित एक कुएं से धड़ को अलग-अलग बरामद किया गया है. सिर की तलाश की जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
व्यक्ति की निर्ममता पूर्वक हत्या
लोहरदगा जिले के बगडू थाना अंतर्गत चोरटांगी गांव में ग्रामीण 45 वर्षीय देशचंद्र उरांव की गांव के ही दो अन्य लोगों ने हत्या कर दी. हत्या की घटना को निर्ममता पूर्वक अंजाम दिया गया है. हत्यारों ने सिर को धड़ से अलग कर कुएं में डाल दिया. यह घटना शुक्रवार रात की है.
कुएं से बरामद हुआ शव
वहीं शनिवार की सुबह कुएं में शव देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने बगडू थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद बगडू थाना प्रभारी अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला. सिर को तलाश करने में कुआं का पूरा पानी सिंचाई पंप की सहायता से सुखाना पड़ा, तब भी सिर बरामद नहीं हुआ. कपड़ों से मृतक की पहचान हुई है. हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.