झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में पानी ने ले ली दो की जान, अलग-अलग स्थानों में डूबने से हुई मौत - लोहरदगा में दो लोगों की मौत

लोहरदगा में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तालाब और कुएं में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक अधेड़ है, जबकि दूसरा मृतक युवक है. पुलिस ने यूडी के तहत मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. इन घटनाओं को लेकर परिजनों का बयान दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Two died due to drowning in Lohardaga
लोहरदगा में डूबने से दो की मौत

By

Published : Sep 15, 2020, 7:47 PM IST

लोहरदगा:जिले में पानी ने 2 लोगों की जान ले ली. एक व्यक्ति की तालाब में तो दूसरे की कुएं में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया. साथ ही मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में भी जुट गई. इन घटनाओं को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर में मातम का माहौल है. एक घटना सुदूरवर्ती क्षेत्र की है, जबकि दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र की है. दोनों मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. परिजनों का बयान दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-गुमलाः रायडीह में 4 लोगों की हत्या, अवैध संबंध में हत्या की आशंका

पहली घटना

जिले के सदर थाना क्षेत्र के कैमो पतराटोली गांव निवासी केदली सारंग (57 वर्ष) की कुआं में डूबने से मौत हो गई. केदली कुंए में गिर गया था. वह बिना मुंडेर वाले कुंए को देख नहीं पाया और उसमें जा गिरा. काफी देर तक परिजनों को मामले की जानकारी नहीं हुई. जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो केदली का शव कुंए में देखा गया. इसके बाद शव को आसपास के लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया. साथ ही मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मामले में अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.

दूसरी घटना

जिले के सुदूरवर्ती सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के मुंगो गांव निवासी बासुदेव खेरवार (32 वर्ष) की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बासुदेव तालाब में हाथ-पैर धोने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई. काफी देर तक परिजनों को मामले की जानकारी नहीं हुई. जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो तालाब में बासुदेव का शव बरामद हुआ. इसके बाद सेरेंगदाग थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details