लोहरदगा: अपराध की घटना को अंजाम देने को लेकर हथियार के साथ घूम रहे दो अपराधियों को कुडू थाना पुलिस ने धर दबोचा है. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी संजय उरांव और कृष्णा उरांव कैरो थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पूछताछ में दोनों अपराधियों ने पुलिस के पास कई महत्वपूर्ण राज भी उगले हैं.
टीम गठित कर कार्रवाई
एसपी प्रियदर्शी आलोक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुड़ू थाना क्षेत्र के ककरगढ़ रानी टोंगरी के पास दो अपराधी हथियार के साथ किसी अपराध की घटना को अंजाम देने को लेकर घूम रहे हैं. इसके बाद एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कुड़ू थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए छापेमारी का निर्देश दिया.