लोहरदगा:जिले के भंडरा थाना (Bhandra Police Station) क्षेत्र में पानी से भरे गड्ढे में डूब जाने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद बच्चों के घरों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. पूरा मामला जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के बलसोता गांव (Balsota Village) का है. इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है.
ये भी पढ़ें:Jharkhand Naxal News: सुरक्षाबलों ने माओवादियों की योजना को किया नाकाम, 2 IED बम किए बरामद
सिंचाई के लिए खोदा गया था गड्ढा
जानकारी के मुताबिक लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के बलसोता गांव में सिंचाई के लिए ग्रामीणों ने गड्ढा खोदा था. जिसमें बरसात का पानी जमा हो गया था. इस पानी का उपयोग स्थानीय किसान खेतों में पटवन के लिए कर रहे थे. इसी बीच गुरुवार को गांव के ही साबिर अंसारी की छह साल की पुत्री साना कुमारी और इनामुल अंसारी का चार साल का पुत्र ईयान अंसारी खेलने के लिए उस ओर चले गए. दोनों बच्चों को पता ही नहीं चला कि कब वह खेलते-खेलते उस गड्ढे में उतर गए.