झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में स्कूल के प्रिंसिपल की दरिंदगी, दो बच्चों को बुरी तरह पीटा - नशे की हालत में दो बच्चों की बुरी तरह से पिटा

लोहरदगा के भंडरा थाना अंतर्गत उदरंगी गांव में स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पब्लिक स्कूल में दो बच्चों को पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया. विद्यालय के प्रचार्य ने नशे की हालत में दो बच्चों को बुरी तरह से पीटा. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

घायल बच्चा

By

Published : Sep 4, 2019, 11:56 AM IST

लोहरदगा: शिक्षा का अधिकार कानून के कड़े नियमों के बावजूद स्कूलों में बच्चों के साथ दरिंदगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. जिले के भंडरा थाना अंतर्गत उदरंगी गांव स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पब्लिक स्कूल में प्राचार्य सामू लोहरा ने स्कूल के दो बच्चों की बुरी तरह से पिटाई कर दी. इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार प्राचार्य अक्सर शराब के नशे में स्कूल आते हैं. जब बच्चों ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की तो जानकारी होने पर प्राचार्य आग बबूला हो गए. उन्होंने दोनों बच्चों बिरंची लोहरा और उसकी बहन ममता कुमारी को चप्पल और हाथ से बुरी तरह पीटा. उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया.

ये भी देखें- लोहरदगा में मॉब लिंचिंग ने ली एक जान, ग्रामीणों ने की पत्थर से कूचकर एक की हत्या


घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चों के परिजनों ने तुरंत दोनों बच्चों को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर दोनों बच्चों का इलाज किया गया. वहीं बताया गया कि बिरंची लोहरा गंभीर रुप से घायल है. छात्र के चहरे पर सूजन आ गया है. जिससे उसे देखने में भी परेशानी हो रही है. वहीं परिजन इस घटना को लेकर काफी आक्रोशित हैं. प्राचार्य और स्कूल के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details