झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा: दोहरे हत्याकांड मामले के दो आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद - लोहरदगा के दोहरे हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

लोहरदगा में विगत दिनों हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी जली हुई अवस्था में बरामद किया है.

Two accused arrested  in double murder case in Lohardaga
दोहरे हत्याकांड मामले के दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 23, 2020, 12:47 AM IST

लोहरदगा: जिले के पेशरार थाना अंतर्गत पुतरार गांव में पिछले दिनों दंपति की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रॉड और अन्य धारदार हथियार को भी बरामद किया है. इस मामले का अनुसंधान अभी भी जारी है. पुलिस मामले की तह तक पहुंचने में जुटी हुई है.

धारदार हथियार से दिया गया था घटना को अंजाम

लोहरदगा जिले के पेशरार थाना अंतर्गत पुतरार गांव में पिछले दिनोंं टांगी से वार कर एक दंपति की हत्या कर दी गई थी. घटना को लेकर पेशरार थाना में कांड संख्या 18/20 का मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए पुतरार गांव निवासी बुद्धिमान खेरवार और विशेश्वर खेरवार को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से रॉड और छुरा भी बरामद किया गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान किया था.

ये भी पढ़ें-हावड़ा-रांची-हावड़ा के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन को मिली हरी झंडी, देखिए समय सारिणी

पुलिस का अनुसंधान अभी भी जारी

इस मामले में पुलिस निरीक्षक चंद्रमोहन हांसदा, थाना प्रभारी ऋषि कांत शर्मा की अगुवाई में अनुसंधान किया जा रहा था. पुलिस को सूचना मिली कि हत्या की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी अपने घर में हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए दोनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस का अनुसंधान अभी भी जारी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details