लोहरदगा: जिले के पेशरार थाना अंतर्गत पुतरार गांव में पिछले दिनों दंपति की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रॉड और अन्य धारदार हथियार को भी बरामद किया है. इस मामले का अनुसंधान अभी भी जारी है. पुलिस मामले की तह तक पहुंचने में जुटी हुई है.
धारदार हथियार से दिया गया था घटना को अंजाम
लोहरदगा जिले के पेशरार थाना अंतर्गत पुतरार गांव में पिछले दिनोंं टांगी से वार कर एक दंपति की हत्या कर दी गई थी. घटना को लेकर पेशरार थाना में कांड संख्या 18/20 का मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए पुतरार गांव निवासी बुद्धिमान खेरवार और विशेश्वर खेरवार को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से रॉड और छुरा भी बरामद किया गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान किया था.