लोहरदगाः राज्यसभा सांसद सह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू के प्रयास से लोहरदगा के बीएस कॉलेज स्टेडियम में टर्फ विकेट का निर्माण किया गया है. जिससे अब खिलाड़ी बेहतर ढंग से अभ्यास कर पाएंगे. साथ ही राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए भी अपने आप को तैयार कर पाएंगे.
लोहरदगा जैसे छोटे जिले में टर्फ विकेट का निर्माण होना काफी बड़ी बात है. राज्य में धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर, रांची के बाद लोहरदगा जिले में भी खिलाड़ियों को टर्फ विकेट में क्रिकेट खेलने को मिलेगा. अब तक लोहरदगा में राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं क्रिकेट के क्षेत्र में आयोजित हो चुकी है. जिलें में खिलाड़ी अब तक मैट में क्रिकेट खेलते आ रहे हैं. पहली बार क्रिकेट में खिलाड़ियों को टर्फ विकेट में क्रिकेट खेलने को मिलेगा. इस बात को लेकर लोहरदगा के क्रिकेटर काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें-गढ़वा में उच्चस्तरीय टीम ने लिया सुखाड़ की हालत का जायजा, सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट