झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा: भाड़ा बढ़ोतरी की मांग को लेकर ट्रक मालिकों की हड़ताल, हिंडोलको कंपनी पर लगाया उपेक्षा का आरोप - कंपनी पर ट्रक मालिकों की उपेक्षा करने का आरोप

लोहरदगा में भाड़ा बढ़ोतरी की मांग को लेकर ट्रक मालिकों ने अनिश्चितकालीन धरना की शुरुआत की है. ट्रक मालिकों ने हिंडालको गेट को जाम करते हुए कंपनी पर ट्रक मालिकों की उपेक्षा करने का आरोप भी लगाया है.

Truck owners started strike to demand increase in fares in lohardaga
ट्रक मालिकों की हड़ताल

By

Published : Feb 1, 2021, 3:43 PM IST

लोहरदगा: भाड़ा बढ़ोतरी की मांग को लेकर ट्रक मालिकों ने अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है. लोहरदगा शहरी क्षेत्र में रैली निकालने के बाद हिंडालको कंपनी मुख्यालय के सामने ट्रक मालिकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए 'घेरा डालो डेरा डालो' आंदोलन की शुरुआत की है. आंदोलन में सैकड़ों की संख्या में ट्रक मालिक मौजूद हैं. ट्रक मालिकों के आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन के ओर से भी हर एक बिंदु पर नजर रखी जा रही है. हिंडालको गेट को जाम करते हुए ट्रक मालिकों ने कंपनी पर ट्रक मालिकों की उपेक्षा करने का आरोप भी लगाया है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें: लोहरदगा में हड़ताल पर गए सैकड़ों ट्रैक्टर मालिक, किया जोरदार प्रदर्शन


ट्रक मालिकों ने कहा कि कंपनी के पदाधिकारियों से कई चरणों में वार्ता हुई है, इसके बावजूद अब तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है, यहां तक कि राज्यसभा सांसद और एसोसिएशन के संरक्षक धीरज प्रसाद साहू की उपस्थिति में भी वार्ता हुई थी, जिसमें कंपनी की ओर से कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया, जिसके बाद ट्रक मालिकों के सामने आंदोलन के अलावा कोई और विकल्प नहीं रह जाता है. ट्रक मालिकों के इस आंदोलन का लोहरदगा जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स और सामाजिक विचार मंच ने भी समर्थन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details