झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में उग्र हो रहा ट्रक मालिकों का आंदोलन, 4 फरवरी से करेंगे आमरण अनशन - आमरण अनशन की चेतावनी

लोहरदगा में ट्रक मालिकों का आंदोलन उग्र रूप लेते जा रहा है. पिछले तीन दिनों से ट्रक मालिक भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर हिंडाल्को कंपनी मुख्यालय के बाहर धरना पर बैठे हैं. उनका कहना है कि अगर कंपनी जल्द कोई फैसला नहीं लेती तो गुरुवार से आमरण अनशन किया जाएगा.

truck-owners-movement-continues-in-lohardaga
हड़ताल पर ट्रक मालिक

By

Published : Feb 3, 2021, 5:30 PM IST

लोहरदगा: जिले में ढाई हजार से अधिक बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन होता है. बॉक्साइट ट्रकों के सहारे ही कई लोगों का रोजगार चलता है, लेकिन पिछले तीन दिनों से ट्रक मालिक आंदोलन पर हैं. भाड़ा बढ़ोतरी की मांग को लेकर ट्रक मालिक हिंडाल्को कंपनी मुख्यालय के बाहर धरना पर बैठे हैं. अब ट्रक मालिकों ने आंदोलन को और भी उग्र बनाते हुए आमरण अनशन की घोषणा कर दी है. इसके लिए ट्रक मालिकों ने जिला प्रशासन को अनुमति पत्र दिया गया है. ट्रक मालिकों ने कहा है कि वह गुरुवार से आमरण अनशन करेंगे.

देखें पूरी खबर
ट्रक मालिकों के आंदोलन पर नहीं हो रही सुनवाई

बॉक्साइट माइंस में चलने वाले ट्रक के भाड़ा को लेकर हिंडालको कंपनी की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई है. ट्रक मालिकों का कहना है कि उन्हें हर महीने कम से कम 16 ट्रिप बॉक्साइट परिवहन दिए जाने का वादा किया गया था, जबकि वर्तमान में सात से आठ ट्रिप ही दिया जा रहा है, ऐसे में ना तो वाहन का ऋण चुकता कर पा रहे हैं और ना ही अन्य खर्चा ही वहन हो पा रहा है, हिंडालको कंपनी अपनी मनमानी पर आमदा हो चुकी है, ट्रक मालिकों के लिए घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि लोहरदगा की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले बॉक्साइट ट्रकों के हितों को लेकर कंपनी की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, हालांकि जिला प्रशासन की ओर से मामले में हस्तक्षेप करते हुए जल्द ही मामले का निपटारा करने का भरोसा दिया गया है, लेकिन इसमें यदि कोई ध्यान नहीं दिया गया तो गुरुवार से ट्रक मालिक आमरण अनशन करेंगे, जब तक मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक वह आंदोलन जारी रहेगा.



इसे भी पढे़ं: लोहरदगा: भाड़ा बढ़ोतरी की मांग को लेकर ट्रक मालिकों की हड़ताल, हिंडोलको कंपनी पर लगाया उपेक्षा का आरोप

आमरण अनशन की चेतावनी

लोहरदगा में तीन दिनों से आंदोलन कर रहे ट्रक मालिकों ने अब आमरण अनशन की चेतावनी दी है. ट्रक मालिकों ने साफ तौर पर कहा है कि वह गुरुवार से आमरण अनशन करेंगे, कंपनी मनमानी पर उतारू हो आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details