लोहरदगा: अनुसूचित जनजाति समुदाय की सात महिलाओं को राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान जाने का मौका मिल पाया है. इसे लेकर महिलाओं को रवाना कर दिया गया है. महिलाएं यहां पर शामिल होने के बाद वापस रांची लौट आएंगी. रवानगी से पूर्व महिलाओं ने उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण से मुलाकात की. उपायुक्त ने महिलाओं को शुभकामनाएं देकर रवाना किया है. इस कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में काफी ज्यादा उत्साह देखा गया.
Amrit Udyan Utsav: लोहरदगा की सात महिलाओं को अमृत उद्यान उत्सव में शामिल होने का मिला है मौका - अमृत उद्यान उत्सव
लोहरदगा की सात महिलाओं को अमृत उद्यान घूमने का मौका मिला है. सभी महिलाएं झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की सदस्य हैं. लोहरदगा के साथ-साथ अन्य पांच जिला से भी महिलाओं का चयन किया गया है. सभी महिलाएं वापस लौटने के बाद वहां के अनुभव को दूसरी महिलाओं के साथ साझा करेंगी. जिससे महिलाओं को वहां के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने का मौका मिल पाएगा.
राज्य की 6 जिला से महिलाओं को मिला है मौका:राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूह की जनजातीय महिलाओं के लिए खुला हुआ है. यहां पर आयोजित होने वाले अमृत उद्यान महोत्सव को लेकर झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की महिलाओं को दिल्ली के लिए रवाना किया गया है. जेएसएलपीएस की महिलाओं ने रवाना होने से पूर्व उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण से मुलाकात की. इस कार्यक्रम में लोहरदगा जिले के साथ-साथ रांची, सिमडेगा' गुमला, सरायकेला और खरसावां जिला की महिलाओं को शामिल होने का मौका मिला है. सभी जिलों से साथ-साथ लोहरदगा जिले की महिलाओं का चयन इस कार्यक्रम के लिए किया गया है. सभी महिलाएं अनुसूचित जनजाति समुदाय से हैं.
मौके पर उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाओं का चयन लोहरदगा जिला के लिए काफी गर्व की बात है. उन्हें वहां पर काफी कुछ देखने और समझने का मौका मिल पाएगा. महिलाएं वापस लौटने के बाद अपने अनुभव को साझा करेंगी. चयनित महिलाओं में सुमति कुमारी, अंजना मिंज, अनामिका गाड़ी, उपेन तंन्ना, मोनिका उरांव, उषा उरांव, रूबी कुमारी शामिल है. इस कार्यक्रम के लिए चयनित होने पर महिलाओं में काफी ज्यादा उत्साह देखा गया है.