लोहरदगा: जिले में उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब सड़क किनारे खड़े एक टेंपो पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया. गनीमत रही कि उस वक्त टेंपो में ना तो उसका ड्राइवर था और ना ही कोई यात्री बैठा हुआ था. वहीं पेड़ के आसपास बैठे लोग बाल-बाल बच गए. इस घटना में कई और वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ में सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट चौक के पास स्थानीय निवासी महबूब अंसारी अपनी टेंपो खड़ी कर घर गया था. जैसे ही वह टेंपो से हटा ही था कि कुछ ही मिनट के भीतर एक विशालकाय पेड़ टेंपो पर गिर गया. जिससे टेंपो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, टेंपो के पास 2 लोग बैठे थे, जिन्होंने पेड़ गिरते देख वहां से भागकर अपनी जान बचाई. हर कोई हैरान रह गया कि बिना आंधी-तूफान के इतना विशालकाय पेड़ कैसे गिरा.
लोहरदगा: सड़क किनारे खड़ी थी टेंपो, गिरा विशालकाय पेड़, बाल-बाल बचे लोग - लोहदगा में पेड़ गिरा, बाल-बाल बचे लोग
लोहरदगा में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया. लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ में सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट चौक के पास अचानक एक विशालकाय पेड़ खड़ी टेंपो पर गिर गया. इस घटना में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि 2 लोग बाल-बाल बच गए.
क्षतिग्रस्त टेंपो
इसे भी पढ़ें- रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नामकुम इलाके से 6 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
स्थानीय लोग इस घटना से काफी भयभीत हैं. लोगों ने वन विभाग से आस-पास मौजूद तीन-चार पुराने पेड़ों को काटने की मांग भी की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी पेड़ों के तने खोखले हो चुके हैं, जिससे कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. कई बार लोगों ने पेड़ों को काटने की मांग भी की है.