लोहारदगा: पल-पल बदलते मौसम को देखते हुए स्वास्थ की देखभाल को लेकर सजगता बेहद जरुरी है. ऐसे में स्वास्थ्य को लेकर लोग गंभीर हो रहे हैं. सामाजिक संगठन भी लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल को लेकर अलग-अलग कैंप के माध्यम से लोगों को चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करा रहे हैं. साथ ही लोगों को बताया जा रहा है कि अपने स्वास्थ्य की देखभाल कैसे करें. लोहरदगा में इमरजेंसी केयर द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें आधा दर्जन चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का इलाज किया गया.
इमरजेंसी केयर द्वारा गुदरी बाजार धर्मशाला में आयोजित मेडिकल कैंप में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर शंभू नाथ चौधरी, प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योत्स्ना कुमारी, जनरल फिजिशियन डॉ. राजेश कुमार भगत, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपिका तिर्की, बीडीएस डॉक्टर अंजली सुमन और दंत चिकित्सक डॉक्टर राजेश कुमार ने शिविर में उपस्थित होकर लोगों को बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक उपाय बताए.