झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डोमेटिक मशीन बेपटरी, लोहरदगा-टोरी रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित - लोहरदगा न्यूज

रांची-लोहरदगा-टोरी रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. रेलवे लाइन की मरम्मत के दौरान डोमेटिक मशीन के पटरी पर से उतार जाने की वजह से रेल सेवा प्रभावित हुई.

Train operations affected on Lohardaga-Tori rail line  Slug
Train operations affected on Lohardaga-Tori rail line Slug

By

Published : Jul 5, 2022, 11:11 AM IST

लोहरदगा: रांची-लोहरदगा- टोरी रेल लाइन वर्तमान समय में रेल सेवा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण लाइन है. ऐसे में इस लाइन पर फिर एक बार सेवा प्रभावित हुई है. लाइन की मरम्मत के दौरान डोमेटिक मशीन के बेपटरी होने की वजह से लाइन पर यात्री रेलगाड़ी और मालगाड़ी का आवागमन प्रभावित हो गया है. हालांकि क्विक रिस्पांस टीम द्वारा इसे ठीक करने का प्रयास किया गया है.


रेल लाइन की मरम्मत के दौरान बेपटरी हुई मशीनःरांची-लोहरदगा-टोरी रेल लाइन पर सासाराम एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, लोहरदगा-टोरी यात्री रेलगाड़ी और चोपन एक्सप्रेस के परिचालन की वजह से लगातार रेल लाइन की मरम्मत का काम चलता रहता है. इसी क्रम में लोहरदगा-टोरी रेल लाइन की मरम्मत डोमेटिक मशीन द्वारा की जा रही थी. इसी दौरान डोमेटिक मशीन अचानक से लोहरदगा-टोरी रेल लाइन में सदर थाना क्षेत्र के हेंडलासो गांव के समीप बेपटरी हो गई. जिसकी वजह से लोहरदगा-टोरी रेल लाइन पर रेल सेवा प्रभावित हो गई है.

मौके पर पहुंची क्विक रिस्पॉन्स की टीमः सूचना मिलते ही रांची से क्विक रिस्पांस टीम पहुंच चुकी है. रेल लाइन की मरम्मत की जा रही है. जिसके बाद इस लाइन पर रेल सेवा सुचारु हो सकेगी. डोमेटिक मशीन के बेपटरी होने की वजह से सासाराम एक्सप्रेस का परिचालन भी प्रभावित हुआ है. जिसके कारण यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब एक घंटे तक टोरी रेलवे स्टेशन में सासाराम एक्सप्रेस खड़ी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details