झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कई घटनाओं में फरार था TPC नक्सली, पुलिस ने दबोचा - क्राइम न्यूज लोहरदगा

लोहरदगा में कई घटनाओं में फरार चल रहे नक्सली को पुलिस ने धर दबोचा है. नक्सली अपने घर आने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए नक्सली को उसके घर से धर दबोचा. टीपीसी नक्सली की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.

tpc naxalite arrested in lohardaga
TPC नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Nov 13, 2020, 1:53 AM IST

लोहरदगा: जिला में कई घटनाओं में फरार चल रहे नक्सली को पुलिस ने धर दबोचा है. नक्सली की तलाश को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि नक्सली अपने घर आया हुआ है. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए नक्सली को उसके घर से धर दबोचा. टीपीसी नक्सली की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.

एसपी को मिली थी गुप्त सूचना
लंबे समय से फरार चल रहे नक्सली के बारे में लोहरदगा एसपी प्रियंका मीणा को सूचना मिली थी. इसके बाद लोहरदगा जिले के जोबांग थाना पुलिस ने टीपीसी के एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस को कई नक्सली घटनाओं में इसकी तलाश थी. लातेहार जिले के लातेहार थाना अंतर्गत लेधपा गांव निवासी मुमताज अंसारी के पुत्र टीपीसी नक्सली इस्लाम अंसारी उर्फ इस्लाम को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें- ओझा ने कहा बेटा चाहिए तो बेटी को मार डालो और पिता ने कर दिया जघन्य काम, जानें पूरी कहानी

घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

नक्सली संगठन की गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हाडकोर डीपीसी नक्सली को लोहरदगा जिले के जोबांग थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिस नक्सली को गिरफ्तार किया गया है, वह कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा था. पुलिस को इसकी तलाश थी. इस टीम में जिला के जोबांग थाना प्रभारी अनिल कुमार, पुअनि अख्तर अली, पुअनि संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में जैप टू एवं सैट 85 के जवान शामिल रहे. जिला के जोबांग थाना कांड संख्या 11/2020 में भादवि की धारा 147, 148, 149, 353, 307, 120बी और 17 सीएलए एक्ट में इस्लाम अंसारी उर्फ इस्लाम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details