लोहरदगा: जिला में कई घटनाओं में फरार चल रहे नक्सली को पुलिस ने धर दबोचा है. नक्सली की तलाश को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि नक्सली अपने घर आया हुआ है. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए नक्सली को उसके घर से धर दबोचा. टीपीसी नक्सली की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.
एसपी को मिली थी गुप्त सूचना
लंबे समय से फरार चल रहे नक्सली के बारे में लोहरदगा एसपी प्रियंका मीणा को सूचना मिली थी. इसके बाद लोहरदगा जिले के जोबांग थाना पुलिस ने टीपीसी के एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस को कई नक्सली घटनाओं में इसकी तलाश थी. लातेहार जिले के लातेहार थाना अंतर्गत लेधपा गांव निवासी मुमताज अंसारी के पुत्र टीपीसी नक्सली इस्लाम अंसारी उर्फ इस्लाम को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें- ओझा ने कहा बेटा चाहिए तो बेटी को मार डालो और पिता ने कर दिया जघन्य काम, जानें पूरी कहानी