झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मकर संक्रांति 2022ः बिहारी तिलकुट की खुशबू से महक रहे लोहरदगा के बाजार, शुगर फ्री की ज्यादा डिमांड - लोहरदगा न्यूज

मकर संक्रांति का त्यौहार आने वाला है. हालांकि कोरोना की वजह से लोग घरों से कम निकल रहे हैं. लेकिन त्यौहार मनाने की उनकी तैयारी जारी है. लोग त्यौहार की खरीदारी कर रहे हैं. संक्रांति का त्यौहार जिस एक चीज के बिना लोग मनाने की सोच भी नहीं सकते हैं वो तिलकुट. लोहरदगा में तिलकुट का बाजार सज चुका है. जहां लोगों की भीड़ भी पहुंच रही है.

tilkut market in lohardaga
मकर संक्रांति 2022

By

Published : Jan 12, 2022, 1:20 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 5:22 PM IST

लोहरदगा: तिलकुट का स्वाद भला किसे पसंद नहीं है. कोई गुड़ वाला तिलकुट पसंद करता है तो कोई चीनी वाला. किसी को खोवा का तिलकुट पसंद है तो कोई तिल का लड्डू पसंद करता है. लोहरदगा के लोग भी इससे अछूते नहीं है. जब मकर संक्रांति आती है, तब तिलकुट के बिना भला मकर संक्रांति का त्यौहार पूरा नहीं होता. लोहरदगा में बिहार से आए कारीगर तिलकुट बनाते हैं. जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. जिले में दो दर्जन से भी ज्यादा बिहार के गया से आए कारीगरों की दुकान सजे हैं.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ेंःCorona Vaccination in Lohardaga: लोहरदगा में वैक्सीनेशन को लेकर किशोरों में उत्साह, कहा- कोरोना को हराना है

शुगर फ्री और खोवा के तिलकुट की सबसे अधिक मांगः लोहरदगा जिले में अक्टूबर महीने से ही तिलकुट की दुकान सज जाती है. शहर के अलग-अलग क्षेत्र में गया बिहार के कारीगर और दुकानदार तिलकुट की दुकान लगानी शुरू कर देते हैं. अगले 3 महीने तक इनकी दुकान सजी रहती है. तिलकुट कूटे जाने की ठक-ठक की आवाज, तिलकुट भूने जाने का सुगंध, गुड़ और चीनी की सुगंध, खोवे की मिठास हर ओर महकती रहती है. तिलकुट का स्वाद लोगों को काफी आकर्षित करता है. यही कारण है कि लोहरदगा में लोग कम से कम 3 महीने तो तिलकुट का आनंद जरूर लेते हैं.

एक दुकानदार कम से कम आठ से नौ कारीगरों के साथ अपनी दुकान सजाकर बैठता है. यहां पर हर तरह के तिलकुट लोगों का स्वागत करते हैं. सबसे अधिक मांग खोआ और शुगर फ्री तिलकुट की है. तिलकुट की कीमत डेढ़ सौ रुपये प्रति किलो से लेकर 800 रुपये प्रति किलो तक है. लोग अपने स्वाद के अनुसार, अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार तिलकुट की खरीदारी करते हैं. सबसे अधिक डिमांड गुड़, खोआ और शुगर फ्री तिलकुट की है.

Last Updated : Jan 12, 2022, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details