लोहरदगा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. उनकी सुरक्षा में तीन कंपनियों को तैनात किया गया है. कार्यक्रम स्थल पर जिला पुलिस बल, सैट और जगुआर के जवानों के जिम्मे सुरक्षा व्यवस्था सौंपी गई है. ड्रोन के जरिए भी सुरक्षा की निगरानी की जा रही है.
यह भी पढ़ें:Mohan Bhagwat in Jharkhand: मोहन भागवत पहुंचे लोहरदगा, स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हुए शामिल
बता दें कि लोहरदगा में 13 मई से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के झारखंड और बिहार के स्वयंसेवकों का संघ शिक्षा वर्ग आयोजित हुआ है. इस कार्यक्रम का समापन आगामी 2 जून को होगा. इस बीच इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 16 मई को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत लोहरदगा पहुंचे हुए हैं. मोहन भागवत 19 मई की सुबह तक लोहरदगा में ही रहेंगे. आरएसएस के पूरे कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था है कि परिंदा भी पर ना मार सके. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है.
लगातार हो रही है सुरक्षा की समीक्षा:कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा की जिम्मेवारी जिला पुलिस बल, सैट और जगुआर के जवानों के जिम्मे है. इसके अलावा ड्रोन के माध्यम से भी सुरक्षा की निगरानी की जा रही है. साथ ही शिफ्ट के आधार पर सुरक्षा बल के जवानों को बदला जाता है. खुद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह सुरक्षा व्यवस्था की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. कार्यक्रम स्थल तक आने जाने वाले सभी लोगों को पूरी जांच प्रक्रिया के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. उस पर भी यह सुनिश्चित होना चाहिए कि आरएसएस के कार्यकर्ता उस आने वाले व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति देते हैं या नहीं.
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेताओं की उपस्थिति भी दिखाई दे रही है. इसी बीच बुधवार को लोहरदगा में इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाजपा के कर्मवीर सिंह सहित कई नेता पहुंचे हुए थे. इन सभी को कड़ी सुरक्षा से होकर गुजरना पड़ा है. इस कार्यक्रम को लेकर बेहद ज्यादा गोपनीयता बरती गई है. आरएसएस प्रमुख के लोहरदगा में रहने के दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. लगातार पेट्रोलिंग भी की जा रही है.