झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Lohardaga Wild Elephants Herd: लोहरदगा में जंगली हाथियों का उत्पात, तीन लोगों को पटक कर मार डाला - ईटीवी भारत न्यूज

गजराज का आतंक लगातार बढ़ रहा है. लोहरदगा जिला में ही 24 घंटे के भीतर चार लोग जंगली हाथी का शिकार हुए. ताजा मामला भंडरा थाना क्षेत्र का है, जहां जंगली हाथी के हमले से तीन की मौत हो गयी.

Wild elephants rampage in Lohardaga three crushed to death
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 20, 2023, 10:15 AM IST

Updated : Feb 20, 2023, 12:32 PM IST

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: जिला में फिर एक बार जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. इस बार एक जंगली हाथी भंडरा थाना क्षेत्र के एक गांव में घुस गया और तीन लोगों को पटक-पटककर मार डाला. इस घटना के बाद से गांव वालों में खौफ है. लोहरदगा में जंगली हाथियों का उत्पात बढ़ने से जिला और पुलिस प्रशासन के साथ साथ वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है. बताया जा रहा है कि रविवार को कुड़ू थाना क्षेत्र में विचरण करने वाले हाथी ने ही यहां उत्पात मचाया है.

इसे भी पढ़ें- Lohardaga Elephant Attack: लोहरदगा में हाथी का उत्पात, एक महिला को मार डाला

लोहरदगा जिला में हाथियों ने तीन लोगों को कुचला है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में दो महिला और एक पुरुष शामिल है. यह पूरी घटना भंडारा थाना के अखिलेश्वर शिवधाम के पीछे स्थित एक गांव की है. इस घटना को लेकर गांव वालों में चीख-पुकार मच गयी है. हाथियों के डर से लोगों अपने अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं. वहीं तीन लोगों की मौत की सूचना पर पुलिस और वन विभाग के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं.

शौच के लिए निकले ग्रामीणों पर हाथी का हमलाः भंडरा थाना के लड़ाई टंगरा गांव में सोमवार सुबह ग्रामीण शौच के लिए घर से बाहर निकले हुए थे. इसी दौरान वहां पर अचानक एक जंगली हाथी आ धमका. हाथी ने लड़ाई टंगरा निवासी लाल महतो (पिता स्वर्गीय बकसु महतो), झालो उरांव (पति जीतराम उरांव) और शकुंता कुमारी (पति राजेश लोहरा) को पकड़कर पटक-पटककर मार डाला. इसके बाद हाथी पूरे गांव में घूमता रहा. हाथी के भय से ग्रामीण अपने घर छोड़कर भाग निकले. ग्रामीणों ने गांव से काफी दूर जाकर शरण ली.

हाथी गांव के जंगल में ही मौजूदः गांव में एक साथ तीन लोगों की मौत की सूचना पर भंडरा पुलिस वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई. पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया. वन विभाग द्वारा ग्रामीणों से हाथी से दूर रहने की अपील की जा रही है. साथ ही मारे गए परिजनों को सरकारी सहायता राशि प्रदान करने की कवायद की जा रही है. बताया जा रहा है कि हाथी अभी भी गांव के पास स्थित जंगल में मौजूद है. हाथी के भय से ग्रामीण काफी डरे हुए हैं. कोई भी अपने घर की ओर नहीं जा रहा है.

24 घंटे के अंदर चार की मौतः झारखंड में जंगली हाथियों का आतंक अपने चरम पर मौके-बे-मौके ये जंगलों से भटककर आबादी वाले इलाकों में आकर खूब उत्पात मचाते हैं. लोहरदगा जिला में भी रविवार और सोमवार को ऐसा ही कुछ देखने को मिला. महज 24 घंटे के अंदर की जंगली हाथियों ने 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. रविवार शाम जिला के कुड़ू थाना क्षेत्र में एक जंगली हाथी ने एक महिला को कुचल कर मार डाला. गजराज का आतंक सोमवार सुबह तक जारी रहा. भंडरा थाना क्षेत्र के एक गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने गांव में हमला बोला और तीन लोगों को पटक-पटककर मार डाला.

Last Updated : Feb 20, 2023, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details