झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Thunderclap In Lohardaga: आसमान से बरसी आफत! लोहरदगा में वज्रपात से बालक सहित तीन की मौत, चार लोग गंभीर रूप से झुलसे - एक साथ तीन तीन मौत

लोहरदगा में आसमानी कहर का प्रकोप मंगलवार को दिखा. वज्रपात की घटना में बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. झुलसे हुए लोगों का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-June-2023/jh-loh-03-vajrpatmout-pkg-jh10011_20062023191307_2006f_1687268587_212.jpg
Three People Died Due To Lightning In Lohardaga

By

Published : Jun 20, 2023, 8:42 PM IST

लोहरदगा : जिले में मंगलवार के दिन बारिश के दौरान अलग-अलग स्थानों में वज्रपात से एक बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. बताया जाता है कि जिले के पेशरार थाना क्षेत्र में ग्रामीण खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं पेशरार के रोराद में आम चुनने के दौरान वज्रपात से एक बालक की मौत हो गई है और उसकी मां गंभीर रूप से झुलस गई है. वज्रपात की घटना में महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. इन सभी लोगों का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें-सिमडेगा में आसमानी कहर से दो लोगों की मौत, तीन घायल

मक्का के खेत में काम कर रहे थे ग्रामीण:बारिश के समय ग्रामीण मक्का के खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान यह वज्रपात हुआ और दो लोगों की जान चली गई. बताया जाता है कि लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के पेशरार बालाडीह चिनार टोला गांव में सुरजीत खेरवार की पुत्री संगीता कुमारी (14), बुधमन खेरवार की पत्नी बसमतिया देवी (46), भूखा खेरवार का पुत्र बुधमन खेरवार (55) और दिनेश खेरवार की पुत्री मुनिता कुमारी (14) घर के समीप ही मक्का के खेत में काम कर रहे थे. तभी अचानक से बारिश शुरु हो गई. जिससे बचने को लेकर सभी वहीं पास में मौजूद एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इसी दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आने से पेशरार बालाडीह चिनार टोला गांव में संगीता कुमारी और बसमतिया देवी की मौत हो गई. वहीं घटना में भूखा खेरवार का पुत्र बुधमन खेरवार और दिनेश खेरवार की पुत्री मुनिता कुमारी गंभीर रूप से झुलस गए हैं.

एक साथ तीन-तीन लोगों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहरः घटना के बाद स्थानीय लोग भागे-भागे पहुंचे और सभी को तत्काल लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने संगीता कुमारी और बसमतिया देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं क्षेत्र में वज्रपात से एक साथ तीन-तीन मौत होने के बाद माहौल गमगीन हो गया है. मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं वज्रपात में तीन मवेशियों की भी मौत हुई है.सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details