लोहरदगा: सोमवार की रात एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल में देखते ही देखते आग लग गई. मोटरसाइकिल पूरी तरह से जल गई. स्थानीय लोगों के प्रयास के बावजूद मोटरसाइकिल को जलने से नहीं बचाया जा सका. इस घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है.
सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकराई मोटरसाइकिलःलोहरदगा-गुमला राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 143ए में लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा केरा झरिया पुल मोड़ के समीप बॉक्साइट लदा ट्रक खड़ा था. इसी दौरान गुमला थाना क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल में तीन युवक तेज रफ्तार में लोहरदगा की ओर आ रहे थे. मोटरसाइकिल हवा से बातें कर रही थी. इसी दौरान मोटरसाइकिल चालक का नियंत्रण खो गया और उसने सड़क के किनारे खड़े बॉक्साइट ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी.
दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल में आग लग गई. मोटरसाइकिल धू-धू कर जलने लगी. देखते ही देखते मोटरसाइकिल आग में तब्दील हो गई. वहां से गुजर रहे लोगों ने मोटरसाइकिल पर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, परंतु लोगों को कामयाबी नहीं मिल पाई. इसी बीच सेन्हा थाना पुलिस को सूचना मिली. सेन्हा थाना के अवर निरीक्षक गणेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा. घायल अचेत अवस्था में थे. उनकी पहचान नहीं हो सकी है. सेन्हा थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने कहा है कि घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है. थाना प्रभारी ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल ट्रक और मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया गया है.