झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चोरी कर दुकान में चोरों ने लगाई आग, लाखों का नुकसान - लोहरदगा में सेना के पूर्व जवान की दुकान में चोरी

लोहरदगा में सेना के पूर्व जवान की दुकान में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और चोरी कर दुकान में आग लगा दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी.

Thieves looted a shop in lohardaga
चोरी कर दुकान में चोरों ने लगाई आग

By

Published : Mar 11, 2020, 11:29 PM IST

लोहरदगा:भंडरा में अपराधियों ने सेना के एक सेवानिवृत्त जवान की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया और उसके बाद दुकान में आग लगा दी. इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है.

चोरी कर दुकान में चोरों ने लगाई आग

आपसी रंजिश में घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द मामले की खुलासे का दावा कर रही है.

लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के संत लॉरेंस स्कूल झीको के समीप अज्ञात अपराधियों प्रभा जेनरल स्टोर में चोरी की घटना को अंजाम दिया, साथ ही जेनरल स्टोर में आगजनी भी कर डाली. जिससे दुकान में बिक्री के लिए रखे सामान के अलावा अलमीरा, कुर्सी, पलंग, साउंड सिस्टम, खाद्य सामग्री सहित लाखों रुपए से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है.

ये भी पढे़ं:-MGM कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, स्टूडेंट्स से मुलाकात कर समस्याओं से हुए अवगत

इसकी जानकारी जेनरल स्टोर के मालिक चट्टी गांव निवासी सेवानिवृत्त आर्मी मुनेश्वर महतो स्थानीय पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, थाना प्रभारी संत कुमार राय, सीओ महेंद्र कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की.

इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने कहा कि दुकान में चोरी और आगजनी की घटना को देखते हुए प्रथम दृष्टया दुकानदार को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से की गई. इस मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है. अपराधियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details