लोहरदगा: रविवार को जिला के शहरी क्षेत्र में चोरों ने फिर एक बार आतंक मचाया. एक साथ तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान उन्होंने हजारों रुपए, गहने और अन्य सामानों की चोरी कर ली. इलाके में घटना के बाद से लोगों में खौफ है.
लोहरदगा शहरी क्षेत्र के एक साथ तीन घर में चोरी, इलाके में दहशत - Lohardaga crime
लोहरदगा शहरी क्षेत्र में एक साथ तीन घरों में चोरी (theft) की वारदात होने का मामला सामने आया है. अपराधियों ने हजारों रुपए, गहने और अन्य सामानों पर हाथ साफ कर लिया है. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई (action) में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें-सौतेलेपन की सनक! एक परिवार, 3 कत्ल और एक खुदकुशी
शहरी क्षेत्र के राजा बंगला में हुई चोरी
राजा बंगला में चोरों ने एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान चोरों ने विजय अग्रवाल, विक्रम साहू और ओम प्रकाश साहू के घर में ताला तोड़कर चोरी की. चोर जेवरात, नकद और अन्य सामान चुरा कर ले गए. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना सदर थाना पुलिस (sadar thana police) को दी है. इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. कहा जा रहा है कि चोरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए एक साथ कई घरों के ताले तोड़ दिए. बारिश की वजह से आसपास के लोगों को एहसास भी नहीं हुआ कि ऐसा कुछ वाकया घट रहा है. सोमवार की सुबह आसपास के लोगों को चोरी की घटना की जानकारी हुई, तो तुरंत पुलिस को इस बारे में बताया गया. चोरों के बारे में पता लगाने को लेकर जांच की जा रही है.