लोहरदगा: जिले में चोरों का दुस्साहस अब पुलिस को चुनौती दे रहा है. कुडू थाना क्षेत्र के बड़की चांपी पुलिस पिकेट के बाहर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास कर रहे थे, जिसकी भनक स्थानीय लोगों को लग गई. ग्रामीणों ने कई किलोमीटर खदेड़कर चोरों को धर दबोचा, जिसके बाद दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
लोहरदगा में चोरों का दुस्साहस, पुलिस पिकेट के बाहर से की चोरी - Thieves active in Lohardaga
लोहरदगा में चोर सक्रिय होने लगे थे, जिसे लेकर ग्रामीण भी अलर्ट हो गए थे. शुक्रवार को कुडू थाना क्षेत्र के बड़की चांपी पुलिस पिकेट के बाहर चोर हाथ साफ कर बाइक से भागने का प्रयास कर रहे थे. भनक लगते ही ग्रामीणों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
मवेशियों की चोरी की लगातार हो रही थी घटना
लोहरदगा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इन दिनों मवेशियों की चोरी लगातार हो रही थी. इसे लेकर ग्रामीण काफी सचेत हो गए थे. इसी बीच मोटरसाइकिल से पहुंचे दो चोरों ने कुडू थाना क्षेत्र के बड़की चांपी पुलिस पिकेट के बाहर चोरी कर भागने का प्रयास किया. मामले की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो चोरों को कई किलोमीटर खदेड़ कर पकड़ा, जिसके बाद दोनों चोरों को स्थानीय थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. शंख नदी पुलिस पिकेट के पास दोनों चोरों को पकड़ा गया. चोर गुमला जिले के कोटामाटी गांव का रहने वाला है.