लोहरदगाः जिले में अपराधियों ने एक बार फिर दुस्साहस किया है. अपराधियों ने इस बार टीको पावर सब स्टेशन को निशाना बनाया है. करीब 10 डकैतों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों रुपये के बिजली उपकरण लूट लिए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारियों और बिजली विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की है.
लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के टीको पावर सब स्टेशन में पहुंचे 10 नकाबपोश डकैतों ने हथियारों के बल पर कार्यालय की खिड़की का शीशा तोड़ दिया और बंदूक का भय दिखाकर दरवाजा खुलवा लिया .इसके बाद सभी अंदर घुस गए और मौके पर मौजूद ऑपरेटर रामजनक मेहता और खलासी अनिल उरांव को बंधक बनाकर उसका मोबाइल छीन लिया. इसके बाद आराम से 1.5 एमबीए के पावर ट्रांसफार्मर को कटर से काटा और उसका कवाइल खोल लिया और स्टेशन में रखे ग्रिड के लगभग तीन दर्जन एवी स्विच, बैट्री नया-पुराना 60 पीस, चार्जर 3 पीस, कनेक्टर, 150 किलो कॉपर तार, नट बोल्ट, 3 पीस बैटरी चार्जर, तीन ड्रम मोबिल, नए स्विच सहित अन्य विद्युत उपकरण लूट लिए.