लोहरदगा: आईएसआईएस के आतंकी फैजान अंसारी की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों की जांच के दायरे में कई लोग आ सकते हैं. फैजान ने पूछताछ में जो जानकारियां दी है. उसके बाद सुरक्षा एजेंसियां बेहद गोपनीय तरीके से जानकारी इकट्ठा कर रही है. फैजान के बारे में यह भी बातें सामने आई है कि वह आईएसआईएस का स्लीपर सेल था. लोहरदगा में वर्ष 2022 में रामनवमी मेला में हुई हिंसा के बाद सांप्रदायिक हिंसा की घटना के बाद भी स्लीपर सेल का नाम सामने आया था. इसके बाद अब फैजान की गिरफ्तारी के बाद स्लीपर सेल शब्द लोहरदगा में दोबारा सुनाई देने लगी है.
ये भी पढ़ें-ISIS Terrorist Faizan Ansari Arrested: डार्क नेट के जरिए आईएसआईएस से जुड़ा था फैजान, एएमयू में पढ़ाई के दौरान संपर्क में आया
आईएसआईएस के मास्टर ट्रेनरों के संपर्क में था फैजान:अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा फैजान डार्क नेट के माध्यम से आईएसआईएस के संपर्क में आया था. वह हाल के दिनों में आईएसआईएस के बड़े आतंकियों के भरोसे पर खरा उतरने में कामयाब रहा था. यही कारण था कि आईएसआईएस के मास्टर ट्रेनर उसके संपर्क में थे. वह आईएसआईएस का स्लीपर सेल ही नहीं था, बल्कि आईएसआईएस के दूसरे स्लीपर सेल को तैयार करने को लेकर भी योजना पर काम कर रहा था.