झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ISIS Terrorist Faizan Ansari: सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में टूट गया आतंकी फैजान, लोहरदगा में दोबारा स्लीपर सेल शब्द सामने आया - रांची न्यूज

लोहरदगा में एनआईए, इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने जब आईएसआईएस के आतंकी फैजान अंसारी को मिल्लत कॉलोनी स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया तो सुरक्षा एजेंसियों को भी अहसास नहीं था कि जिस आतंकी को वह पकड़ रहे हैं, वह कितना शातिर है. पूछताछ के पहले कई घंटे तक वह अधिकारियों को बरगलाता रहा, परंतु जब अधिकारियों ने उससे सबूत के आधार पर पूछताछ शुरू की, तब वह टूट गया. एक-दो नहीं, बल्कि चार-चार सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी से पूछताछ की है.

Terrorist Faizan Ansari was preparing ISIS sleeper cell in Jharkhand
Terrorist Faizan Ansari was preparing ISIS sleeper cell in Jharkhand

By

Published : Jul 20, 2023, 6:53 PM IST

लोहरदगा: आईएसआईएस के आतंकी फैजान अंसारी की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों की जांच के दायरे में कई लोग आ सकते हैं. फैजान ने पूछताछ में जो जानकारियां दी है. उसके बाद सुरक्षा एजेंसियां बेहद गोपनीय तरीके से जानकारी इकट्ठा कर रही है. फैजान के बारे में यह भी बातें सामने आई है कि वह आईएसआईएस का स्लीपर सेल था. लोहरदगा में वर्ष 2022 में रामनवमी मेला में हुई हिंसा के बाद सांप्रदायिक हिंसा की घटना के बाद भी स्लीपर सेल का नाम सामने आया था. इसके बाद अब फैजान की गिरफ्तारी के बाद स्लीपर सेल शब्द लोहरदगा में दोबारा सुनाई देने लगी है.

ये भी पढ़ें-ISIS Terrorist Faizan Ansari Arrested: डार्क नेट के जरिए आईएसआईएस से जुड़ा था फैजान, एएमयू में पढ़ाई के दौरान संपर्क में आया

आईएसआईएस के मास्टर ट्रेनरों के संपर्क में था फैजान:अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा फैजान डार्क नेट के माध्यम से आईएसआईएस के संपर्क में आया था. वह हाल के दिनों में आईएसआईएस के बड़े आतंकियों के भरोसे पर खरा उतरने में कामयाब रहा था. यही कारण था कि आईएसआईएस के मास्टर ट्रेनर उसके संपर्क में थे. वह आईएसआईएस का स्लीपर सेल ही नहीं था, बल्कि आईएसआईएस के दूसरे स्लीपर सेल को तैयार करने को लेकर भी योजना पर काम कर रहा था.

लोहरदगा में जब एनआईए, इंटेलिजेंस ब्यूरो, एटीएस और सीआईडी की टीम ने फैजान अंसारी से पूछताछ की तो उसने पहले तो बिल्कुल अनजान बनकर सुरक्षा एजेंसियों को ही बरगलाने की कोशिश की, परंतु जब पूछताछ के दौरान सबूत के आधार पर उससे सवाल किए गए तो वह टूट गया. फिर उसने एक-एक बात सुरक्षा एजेंसियों के सामने बतानी शुरू कर दी.

हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों को लग रहा है कि अभी भी फैजान के पास बताने के लिए काफी कुछ है. पूछताछ में उसके संपर्क में आए हुए लोगों के बारे में जानकारी मिल सकती है. साथ ही आतंकी संगठन के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती है. लोहरदगा में रहने के दौरान फैजान काफी कम लोगों से मिलता था. वह ज्यादातर समय अपने घर में अपने लैपटॉप में ही गुजारता था. यही लैपटॉप उसके गुनाहों का सबसे बड़ा सबूत बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details