लोहरदगा: जिले के सीमावर्ती कुडू और लातेहार जिले के सीमावर्ती चंदवा थाना क्षेत्र के गांव में हाथियों का झुंड तबाही मचा रहा है. हाथियों का झुंड गरीबों के आशियाने को तबाह करने में लगा हुआ है. किसानों की गाढ़ी मेहनत बर्बाद हो रही है. कच्चे मकानों को ध्वस्त करने का सिलसिला जारी है. ग्रामीण खौफ में हैं जिससे रात भर पहरा दे रहे हैं, फिर भी उनका डर और हाथियों का उत्पात कम होने का नाम ही नहीं ले रहा.
हाथियों के उत्पात ने ग्रामीणों की नींद उड़ा रखी है. ग्रामीण घर के बाहर आग जलाकर हाथियों से बचने की कोशिश कर रहे हैं. फिर भी हाथियों का झुंड लगातार उत्पात मचा रहा है.
मकान और फसल हाथियों के निशाने पर
ग्रामीण क्षेत्रों में 25 से 30 हाथियों की धमक से लोग काफी भयभीत हैं. मकान और फसल हाथियों के निशाने पर हैं. हाथियों ने जवाखाड़ के अमूल सुरीन के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है. बीते दो दिनों में अमूल सुरीन के घर को दो बार हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर लगभग 4 से 5 कमरों को तोड़ दिया है.