झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा: खेत में करंट लगने से किशोर की मौत, घर में छाया मातम - करंट से किसान की मौत

लोहरदगा के डरा थाना क्षेत्र के उदरंगी गांव में सिंचाई के दौरान करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई. मृतक गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहा था.

किशोर की मौत
किशोर की मौत

By

Published : Dec 8, 2020, 2:52 AM IST

लोहरदगा: जिले में किसान और कृषि कार्य से जुड़े लोगों की मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. फिर एक बार एक किशोर की मौत खेती के दौरान हो गई है. यह घटना लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के उदरंगी गांव की है.

जहां पर खेतों में लगे गेहूं की फसल की सिंचाई के दौरान किशोर की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के उदरंगी गांव में सिंचाई के दौरान करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई. उदरंगी गांव निवासी अलमान अंसारी का पुत्र इमरोज अंसारी अपने खेत में बिजली मोटर पंप के सहारे खेतों में गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहा था.

यह भी पढ़ेंःभारत बन्द को लेकर अलर्ट पर झारखंड पुलिस ,5000 से अधिक जवान तैनात

इसी दौरान वह खेत से गुजरे बिजली तार की चपेट में आ गया. जब तक स्थानीय लोगों को मामले की जानकारी हुई, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने पहुंचकर किशोर को बिजली तार से अलग किया.

जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मामले की सूचना भंडरा थाना पुलिस को दी गई. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details