झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: लोहरदगा सीट पर सस्पेंस खत्म, बीजेपी ने सुखदेव भगत को बनाया प्रत्याशी

लोहरदगा सीट से सुखदेव भगत भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार होंगे. मंगलवार देर रात पार्टी की ओर से उन्हें हरी झंडी मिली. पार्टी के निर्देश पर वो नामांकन के आखिरी दिन पर्चा दाखिल करेंगे. सुखदेव भगत के मैदान में उतरने से मुकाबला अब त्रिकोणीय हो गया है.

सुखदेव भगत आज करेंगे नामांकन

By

Published : Nov 13, 2019, 9:49 AM IST

लोहरदगा: विधानसभा सीट लोहरदगा को लेकर पिछले 72 घंटों से चले आ रहे हाई वोल्टेज ड्रामा से पर्दा उठ गया है. लोहरदगा विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट पर सुखदेव भगत बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसके साथ ही यह तय हो गया कि अब लोहरदगा विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस और आजसू के बीच महामुकाबला होने जा रहा है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

लोहरदगा विधानसभा सीट के बहाने भाजपा और आजसू का गठबंधन भी तार-तार हो गया है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से आधी रात को सुखदेव भगत को फोन कर यह बताया गया कि वह लोहरदगा विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं. इसके बाद आधी रात को ही सुखदेव भगत को लोहरदगा से रांची बुलाया गया. सुखदेव भगत ने रांची पहुंचकर पार्टी का सिंबल ले लिया. अब बुधवार को सुखदेव भगत सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा कार्यालय से रोड शो करते हुए निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

ये भी पढ़ें-टिकट बंटवारे के साथ ही कांग्रेस में घमासान शुरू, कांके कैंडिडेट के खिलाफ सुरेश बैठा ने खोला मोर्चा

लोहरदगा विधानसभा सीट को लेकर न सिर्फ प्रत्याशियों में संशय की स्थिति बनी हुई थी, बल्कि यहां से मतदाता भी इस बात को लेकर संशय में थे कि आखिर यहां कौन-कौन से प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं. साल 2014 में लोहरदगा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी और आजसू ने कमल किशोर भगत को अपने साझा उम्मीदवार रूप के में उतारा था. जबकि साल 2015 में भी कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत को एनडीए प्रत्याशी के रूप में उतारा गया था. लंबे समय के बाद लोहरदगा विधानसभा सीट पर भाजपा और आजसू ने अपना अलग-अलग प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details