झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सुखदेव भगत ने की रामेश्वर उरांव के बयान की निंदा, डॉ. अजय कुमार को कहा था भगोड़ा - कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत ने प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के बयान की आलोचना की है. डॉ. अजय कुमार के आप पार्टी ज्वाइन करने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि अजय कुमार भगोड़ा हैं. इस बयान पर सुखदेव भगत ने कहा कि ये बयान प्रदेश अध्यक्ष के अहंकार को झलकाता है.

सुखदेव भगत

By

Published : Sep 20, 2019, 1:43 PM IST

रांची: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के बयान की तीखी आलोचना की है. सुखदेव भगत ने कहा है कि डॉ. अजय कुमार के पार्टी छोड़कर चले जाने से कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोई बयान दे रहे हैं तो वह उनका अहंकार है.

देखिए पूरी खबर


सुखदेव भगत ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने जिस तरह से डॉ. अजय कुमार को भगोड़ा कहा उससे साफ पता चलता है कि प्रदेश अध्यक्ष में राजनीतिक संस्कार की कमी है. प्रदेश अध्यक्ष को अभिभावक की भूमिका में होना चाहिए न कि अहंकार झलकाना चाहिए. सुखदेव भगत ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को बेहद संवेदनशील और सबकी सुनने वाला नेता होना चाहिए.

ये भी पढे़ं:DSP पर अवैध संबंध का आरोप, सीआईडी से पुलिस मुख्यालय ने मांगी रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि एक महीने के बाद अजय कुमार ने किसी पार्टी का दामन थामा है तो इसका सीधा सा अर्थ है कि अजय कुमार से बात करने की कोशिश ही नहीं की गई. अजय कुमार एक सुलझे हुए नेता हैं. उन्होंने संगठन को काफी कुछ दिया था. प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के बयान से स्पष्ट तौर पर अहंकार झलक रहा है. लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत ने कहा है कि परिवार टूटने पर दुख होता है. प्रदेश नेतृत्व को इस मामले में पहल करनी चाहिए थी. यहां पर आरोप की भूमिका नहीं होनी चाहिए थी. संवादहीनता साफ तौर पर झलक रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details