झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आदिवासी और अल्पसंख्यक वोट पर सुदेश की नजर, कहा- बनाएंगे अल्पसंख्यक बोर्ड - लोहरदगा में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो

लोहरदगा में आजसू सुप्रीमो और झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने लोहरदगा के चुनावी सभा में कई घोषणाएं की. उन्होंने सभी समुदाय के वोटरों को समेटने की कोशिश की है. सुदेश कुमार महतो ने कहा कि गांव की सरकार और अफसरशाही को खत्म करेंगे. इस जनसभा में हजारों की भीड़ में आजसू सुप्रीमो को उत्साहित कर दिया था.

Sudesh Kumar Mahato held election meeting in Lohardaga
चुनावी सभा के दौरान

By

Published : Nov 27, 2019, 7:42 PM IST

लोहरदगा: विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले करीब 48 हजार अल्पसंख्यक वोटर और करीब सवा लाख आदिवासी वोटरों को समेटने को लेकर यूं तो हर राजनीतिक दल की नजर बनी हुई है. हर राजनीतिक दल के प्रत्याशी और उनके नेता इस विशेष वोट वर्ग को अपनी ओर करने को लेकर कोई भी राजनीतिक घोषणा करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.

देखें पूरी खबर

लोहरदगा के इरगांव में आयोजित चुनावी जनसभा में आजसू सुप्रीमो और झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने अल्पसंख्यक और आदिवासी वोटरों को रिझाने को लेकर बड़ी चाल खेल दी है. राजनीतिक बाजी खेलने में माहिर सुदेश कुमार महतो ने हजारों की भीड़ के बीच घोषणाएं करते हुए वोटरों को समेटने की कोशिश की है.

सुदेश कुमार महतो ने चुनावी सभा में कहा कि यहां के आदिवासी भाइयों के लिए सरना कोड और अल्पसंख्यक भाइयों के लिए अल्पसंख्यक बोर्ड के साथ-साथ मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों के लिए भोजन और अन्य सुविधाएं देना उनकी प्राथमिकता है. गांव के आम आदमी की पीड़ा को समझते हुए सुदेश कुमार महतो ने चुनावी सभा में स्पष्ट कर दिया कि यदि उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो वह सबसे पहले यहां से अफसरशाही को खत्म करना चाहेंगे.

ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: घाटशिला विधानसभा सीट पर बीजेपी रचेगी इतिहास या होगा तख्ता पलट

सुदेश महतो ने कहा कि ऐसी व्यवस्था कायम करेंगे कि बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी एक गांव के व्यक्ति के घर के बाहर पहुंचकर उनकी समस्या का हल करेगा. गांव में आयोजित होने वाले ग्रामसभा में ग्रामीणों की बातें सुनी जाएगी. सुदेश कुमार महतो ने यह भी कहा कि इस बार वह बड़ी लड़ाई लड़ रहे है, जिसमें सभी का साथ और सहयोग जरूरी है. सिर्फ लोहरदगा एक विधानसभा की बात नहीं है, बल्कि तमाम विधानसभा में चुनावी जंग को जीतना ही उनका मकसद है. इस जनसभा में कई नेता पहुंचे हुए थे.

ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव में छात्र नेता भी आजमाएंगे अपनी किस्मत, मुख्यधारा की राजनीति में आकर उठाएंगे छात्र हित के मुद्दे

आजसू सुप्रीमो और झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने लोहरदगा के चुनावी सभा में कई घोषणाएं करते हुए सभी समुदाय के वोटरों को समेटने की कोशिश की है. सुदेश कुमार महतो ने यहां गांव की सरकार और अफसरशाही को खत्म करने की बात कही. इस जनसभा में हजारों की भीड़ में आजसू सुप्रीमो को उत्साहित कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details