लोहरदगा: आदिवासी बहुल क्षेत्र होने की वजह से लोहरदगा लोकसभा की सीट आरक्षित सीट है. पिछले दो लोकसभा चुनाव से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुदर्शन भगत यहां से चुनाव जीतते रहे हैं. लोहरदगा लोकसभा सीट से इस बार भी भाजपा ने सुदर्शन भगत को लगातार तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है. लेकिन पिछले पांच सालों में इनकी संपत्ति में 7 गुना वृद्धि हुई है.
लोहरदगा जंगलों, नदियों, अपनी समस्याओं से जूझते ग्रामीणों, जिंदगी का ताना बाना बुनते भोले भाले लोगों के रूप में अपनी पहचान रखता है. पिछले पांच यहां समस्याओं में कोई खास कमी नहीं आई है. इन सबके बीच लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले सुदर्शन भगत की संपत्ति पिछले 5 साल में 7 गुना बढ़ गई है.