लोहरदगा: पूर्व विधायक और कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटे जाने को लेकर दिए गए बयान पर लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सुदर्शन भगत ने सीधे-सीधे बंधु तिर्की को चुनौती दे डाली है (Sudarshan Bhagat Challenged Bandhu Tirkey). सुनिए उन्होंने बंधु तिर्की द्वारा दिए गए बयान के बाद क्या कहा है.
पूर्व विधायक को सांसद की चुनौती, हिम्मत है तो पीट कर देख लें - lohardaga news
राजनीति में बयानबाजी राजनीतिक गलियारों के माहौल को गर्म कर देती है. ताजा मामला कांग्रेस के पूर्व विधायक बंधु तिर्की (Former Congress MLA Bandhu Tirkey) के बयान का है. जिसमें उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटे जाने का बयान दिया. इसके जवाब में भाजपा सांसद सुदर्शन भगत (MP Sudarshan Bhagat) ने उन्हें चुनौती ही दे डाली.
यह भी पढ़े:VIDEO: बंधु तिर्की और मंत्री मिथिलेश ठाकुर के विवादास्पद बयान पर बीजेपी ने जताई आपत्ति
हिम्मत है तो पीट कर देख लें: लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत (MP Sudarshan Bhagat) ने कहा कि यदि बंधु तिर्की में हिम्मत है तो वह भाजपा कार्यकर्ताओं को पीट कर देख लें. एक राजनेता के लिए इस प्रकार का अमर्यादित बयान देना कहीं से भी उचित नहीं है. उनकी इस प्रकार की राजनीति और इस प्रकार के बयान से राजनीति ही नहीं माहौल भी गर्म हो सकता है. उन्होंने कहा कि वह तो हैरान हैं कि आखिर कोई ऐसा बयान कैसे दे सकता है. सांसद लोहरदगा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आए हुए थे. इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा कि बंधु तिर्की ने भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर इस प्रकार की बात कही है तो सांसद ने उपरोक्त जवाब दिया है.