लोहरदगाः होली एक ऐसा त्योहार है जिसके रंग में हर कोई सराबोर हो जाता है. होली के इस त्योहार में जाति, धर्म और समुदाय की बेड़ियां नहीं दिखती. लोहरदगा में होली का त्योहार फिर एक बार पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा. विगत 23 जनवरी को लोहरदगा में हुई हिंसक घटना के बाद जनजीवन जैसे थम सा गया था, लेकिन होली जैसे त्योहार के आने की आहट मात्र से ही फिर एक बार लोहरदगा खुशी और रंग के इस त्यौहार में सराबोर नजर आ रहा है. होली मिलन समारोह के बहाने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर खुशियों के इस त्योहार की बधाई दी जा रही है.
छात्राओं ने जमकर खेली होली
लोहरदगा के एमएलए कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में विभिन्न जाति, धर्म और समुदाय की छात्राओं ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं ने भी जमकर होली खेली. सबने कहा कि होली सौहार्द, प्रेम और खुशियों का त्योहार है. रंग न तो जाती देखता है और न ही धर्म. यह तो बस दिल से दिल को मिलाने का त्योहार है. सभी को मिलजुलकर इस त्योहार का आनंद लेना चाहिए. हमें फिर से वही हंसते खिल-खिलाते लोहरदगा बनाना है. होली के इस त्योहार को लेकर छात्रों में एक अलग ही खुशी का अंदाज नजर आ रहा था. छात्राओं ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.