लोहरदगा: नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस आगामी 13 अगस्त से लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी. रेलवे की ओर से इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. लोहरदगा और रांची के बीच वर्ष 1913 में रेल सेवा की शुरुआत हुई थी. छोटी लाइन से लेकर बड़ी लाइन और अब राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव के बीच लोहरदगा में रेल ने 110 साल का सफर तय किया है. लोगों का इंतजार खत्म होने को है. जल्द ही राजधानी लोहरदगा रेलवे स्टेशन में रुकेगी.
New Delhi-Ranchi Rajdhani Express: खुशखबरी! 13 अगस्त से लोहरदगा में रुकेगी नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस, नोटिफिकेशन जारी
लोहरदगा, गुमला और लातेहार जिला के कुछ क्षेत्रों के यात्रियों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. आगामी 13 अगस्त से राजधानी एक्सप्रेस लोहरदगा रेलवे स्टेशन में दो मिनट के लिए रुकेगी. इसे लेकर रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा में रुकेगी राजधानी एक्सप्रेस! जल्द मिलेगी खुशखबरी
सप्ताह में दो दिन होगा लोहरदगा रेलवे स्टेशन में ठहराव:राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव लोहरदगा रेलवे स्टेशन में सप्ताह में दो दिन होगा. रविवार और गुरुवार को लोहरदगा स्टेशन में राजधानी एक्सप्रेस रुकेगी. इसी तरह से नई दिल्ली से लोहरदगा होते हुए रांची के लिए भी सप्ताह में दो दिन राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन होगा. रेलवे की ओर से तमाम तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. राजधानी के परिचालन को लेकर लोहरदगा रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म संख्या दो और तीन का निर्माण किया गया है. इसके अलावे फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी किया गया है. विगत 24 जुलाई को राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर अधिसूचना जारी की गई थी.
हालांकि इसमें यह तय नहीं था कि कब से राजधानी एक्सप्रेस यहां पर रुकेगी. अब इंतजार खत्म होने को है. आगामी 13 अगस्त से राजधानी एक्सप्रेस के लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर ठहराव को लेकर रेलवे की ओर से सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है. यात्रियों का इंतजार अब खत्म होने को है. इसके साथ ही लोहरदगा के रेल के इतिहास में एक और अध्याय जुड़ने वाला है.